डाग स्क्वाड की मदद से नीलगाय के शिकारी धराए

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

पेंच टाईगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में नीलगाय के शिकार की घटना प्रकाश में आई है।

कुरई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बफर क्षेत्र के घाट कोहका बीट के साल्हे कक्ष क्रमांक आर 389 में बिजली का करंट लगाकर नीलगाय के शिकार की सूचना मिलने पर वन विभाग के अमले ने कार्यवाही की है। अमले को इस बीट से लगे राजस्व क्षेत्र में नीलगाय का चमड़ा और अन्य अवशेष मिले।

बताया जाता है कि इस दौरान डाग स्क्वाड की मदद भी ली गई। वन विभाग के द्वारा इस माले में दो आरोपी कमल पिता फिरादी उईके, सरवन लाल एवं शिवदयाल को पकड़ा है, जिन्होंने खाने की गरज से नीलगाय के शिकार की बात स्वीकार कर ली है। वन विभाग के द्वारा अवशेषों को जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Nilgai Antelope (Boselaphus tragocamelus)

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post

Leave a Comment