दस्तक अभियान में लापरवाही पर BMO बरघाट की वेतनवृदद्धि रोकने एवं BPM बरघाट तथा डाटा एंटी आपरेटर के वेतन काटने के निर्देश
सिवनी । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दस्तक अभियान की क्रियान्वयन संबंधी बैठक में मेरे साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य्वेत अधिकारी, सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्वास्य् रं अधिकारियों की उपस्थिति रही ।
बैठक में दस्तक अभियान का लक्ष्य पूरा करने हेतु प्रयास नहीं करने के कारण विकास खंड चिकित्सा अधिकारी बरघाट की दो वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए गए, साथ ही बीपीएम बरघाट के द्वारा उक्त अभियान में लापरवाही बरतने के लिए 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनादौन के डाटा एंट्री ऑपरेटर नीलू परते, कनीजा खान एवं नीरज यादव द्वारा पोर्टल में एंट्री नहीं की गई एवं सहयोग नहीं किया गया इसीलिए उनका माह जुलाई का वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है और भविष्य में कार्य संतोषजनक नहीं होने पर सेवा समाप्त करने हेतु चेतावनी पत्र जारी किया गया है ।
सभी बीएमओ इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे की उनके कार्य क्षेत्र अंतर्गत शत प्रतिशत एंट्री कर ली गई है । दिनांक 25 जुलाई 2019 तक दस्तक अभियान के सभी इंडिकेटर्स में लक्ष्य पूर्ण करने हेतु सभी बीएमओ एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए ।