सिवनी-आप जानते हैं कि शासन के निर्देशानुसार दस्तक अभियान में 00 से 05 वर्ष के बच्चों की विभिन्न तरह की जांच एवं टीकाकरण के दौरान जिले में लगभग एक हजार बच्चे ऐसे चिन्हित हुए हैं जिनका हिमोग्लोबिन (शरीर में रक्त) न्यूनतम से कम है ये बच्चे अधिकतर गरीब, मजदूर परिवार एवं ग्रामीण क्षेत्रों के हैं ।
इन चिन्हित बच्चों को अपने घर से चिकित्सालय लाकर रक्त चढ़ाया जाना (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) अत्यावश्यक है किन्तु जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में वांछित मात्रा में रक्त की कमी है ।
मैं प्रवीण सिंह सिवनी कलेक्टर , सभी जिलाधिकारियों से अपील करता हूं कि जिले में कम हिमोग्लोबिन वाले चिन्हित इन एक हजार बच्चों को रक्त चढ़ाने (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) किए जाने हेतु दिनांक 23 जुलाई 2019 को जिला चिकित्सालय सिवनी में शासकीय विभागों एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित वृहद रक्तदान शिविर में आप स्वयं एवं अधीनस्थ अमले को उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें मेरी अाप सभी से अपेक्षा है कि मेरे साथ आप स्वयं भी रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ करने हेतु आगे आएं एवं जरूरतमंद 5 साल से कम उम्र के बच्चों के ब्लड ट्रांसफ्यूजन में सहयोगी बने ।