अब आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी बुलवा पाएंगे अपने एड्रेस पर
अब तक आपने देखा होगा आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करकर उसकी कॉपी प्रिंट निकलवाया जाता था परंतु अब आधार कार्ड की ओरिजनल प्रति आप अपने घर के एड्रेस ओर बुलवा सकते है
एक भारतीय नागरिक को सरकार द्वारा दी जा रही कल्याणकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार की आवश्यकता है। आधार किसी के पते और पहचान पत्र का प्रमाण है। आधार 12 डिजिट का एक नंबर है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है। कोई भी व्यक्ति आधार केंद्र या बैंक/पोस्ट ऑफिस में जाकर आधार के लिए एनरोल कराकर एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी या यूआईडीएआई द्वारा दिए गए आधार नंबर का इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर सकता है। नंबर जारी होने के बाद, व्यक्ति कई तरीकों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
आइये अब हम आपको बताते है आधार कार्ड की ओरिजनल प्रति अपने एड्रेस पर कैसे बुलवाये
स्टेप 1: सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा
स्टेप 2: वेबसाइट पे आने के बाद आपको online services के अंदर आपको Aadhaar Services दिखाई देगा
स्टेप 3: Aadhaar Services के नीचे आपको सबसे आखरी ऑप्शन Order Aadhaar Reprint दिखाई देगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा
स्टेप 4: aadhaar reprint में क्लिक करने के बाद आपको अपने आधार की डिटेल्स डालनी पड़ेगी जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP दिया जायेगा जो आपको verify करना होगा | यदि आपका नंबर रजिस्टर्ड नही है तो उसके लिए भी विकल्प दिया गया है
स्टेप 5 : OTP प्रविष्टि के बाद आपको 50 ₹ का भुगतान करना होगा जो कि GST और Speedpost के चार्ज सहित होगा
स्टेप 6 : इतनी प्रक्रिया के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और आधार कार्ड की ओरिजनल प्रति आप 5 दिनों के भीतर अपने एड्रेस पर पा सकेंगे