सिवनी ।। लखनादौन पुलिस ने गत दिवस गांजे सहित दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की जिसमें से एक के पास 01 किलो 300 ग्राम एवं दूसरे के पास 01 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि साण्ड देव मेला (पाटन ग्राम) में झूला के पास में गणेश पिता श्रीलाल शर्मा के पास गांजा रखा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गत दिवस दोपहर के समय दिनेश शर्मा के घर दबिश दी जहाँ से पुलिस को 01 किलो 300 ग्राम गांजा मिला जिसकी जप्ति कर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 50 एनडीपीएस एक्ट आरोपी को गिरफ्तार किया।
वहीं, दूसरा मामला लखनादौन की झिरना टोला गाँव में भी गांजे का अवैध विक्रय की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। पुलिस ने घटनास्थल पर झिरना टोला निवासी हरलाल पिता देव सिंह परते के पास से डेढ़ किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया जिसे बेचने के लिये वह चौराहे पर ग्राहक का इंतजार कर रहा था। आरोपी के पास से एक मोटर साईकिल भी जप्त की गयी।
उक्त पूरी कार्रवाई में लखनादौन अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अरविंद श्रीवास्तव, नगर निरीक्षक महादेव नागोतिया सहित पुलिस टीम का योगदान रहा।