सिवनी:- शिक्षक दिवस के सुअवसर पर सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा 9 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस आशय की जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी मो. जिब्राईल मंसूरी द्वारा जारी विज्ञप्ति मे दी गयी है।मंसूरी ने बताया कि संस्कारों के प्रमुख आधार स्तम्भ एवं राष्ट्र-निर्माताओं के सम्मान का पर्याय बने शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरूजनों के सम्मान मे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने 9 सितंबर 2018 को नगर के बाहुबली लान मे प्रात: 11बजे से शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे गुरूजनों का स्वागत, सम्मान, उदबोधन के पश्चात भोजन कार्यक्रम आयोजित है।मंसूरी ने बताया कि इस अवसर पर विधायक दिनेश राय मुनमुन ने गुरूजनों से कार्यक्रम मे पधारकर अनुग्रहीत करने का आग्रह किया है।