सिवनी: मध्यप्रदेश का सिवनी जिला शुरू से ही दमदार नेताओं की कमी से जूझता चला आया है, वर्षों से सिवनी जिले की जनता मूलभूत सुविधाओं में गिनी जाने वाली रेल सुविधा की राह ताक रही है.
- Advertisement -
रेल विकास समिति सिवनी शुरुवाती समय से ही जिले में रेल सुविधा के शीघ्र शुभारम्भ के लिए लगातार प्रयास करते आ रही है, जिसमे सिवनी बंद से लेकर धरना देने जैसे अनेको आन्दोलन रेल विकास समिति द्वारा किये गए.
- Advertisement -
इसी कड़ी में सिवनी रेल विकास समिति के द्वारा छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर यात्री रेल चालू करने हेतु रेलवे के अधिकारियों के लिए सद्बुद्धि हेतु रेल्वे स्टेशन स्थित पीपलेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।
- Advertisement -
इस अवसर पर घनश्याम सनोडिया, दीपक मेंहदीरत्ता, मुनिया टांक, नवेंदु मिश्रा, अंचल चौरसिया, सत्यम सूर्यवंशी, राज साहू , किशोर सनोडिया, मनीष लाहौरी, हरिओम ठाकुर की उपस्थिति रहीं।