सिवनी: बीते दिन 18 मार्च दिन शनिवार को साहू समाज कान्हीवाडा द्वारा तेली समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जी के जन्मोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाया गया।
- Advertisement -
सबसे पहले मां कर्मा देवी जी पूजा अर्चना की गई और मां कर्मा देवी जी की प्रतिमा में तिलक और पुष्प अर्पित कर सभी लोगो ने आशीर्वाद प्राप्त किया.
- Advertisement -
इसके पश्चात संध्या भजन का कार्यक्रम का लोगो ने आनंद लिया और प्रसाद खिचड़ी का भोजन किया।और कार्यक्रम में समाज के लोगो की उपस्थिति ने साहू समाज की एकता का परिचय दिया। सभी स्वस्थ रहे सभी खुश रहे।
- Advertisement -
साहू तेली समाज की आराध्य देवी कर्मा माता जयंती
कर्मादेवी देश-विदेश में सर्व साहू ( तेली ) समाज की आराध्य देवी कर्माबाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षों से चली आ रही है।
इनका जन्म संवत १०७३ सन १०१७ ई. में पाप मोचनी एकादशी पर हुआ था। इस वर्ष मां कर्मादेवी की जयंती शनिवार १८ मार्च २०२३ को है। भक्त माता कर्मा की १००७वीं जयंती पर तेली समाज कान्हीवाडा ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामना प्रेषित की.