शासकीय मेडिकल कॉलेज भूमि आवंटन हेतु जारी हुआ ईश्तहार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी । मुख्यालय सिवनी के ग्राम कंडीपार में रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण प्रक्रिया तीव्र हो गई है। विगत दिनों निर्माण स्थल का चयन करने हेतु प्रभारी अधिष्ठाता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी द्वारा जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ कंडीपार, बींझावाड़ा एवं करहैया की शासकीय भूमियों का अवलोकन किया गया था।

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने पाठकों तक यह तथ्य पहुंचाया था कि कंडीपार में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जायेगा।

प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत गत 30 अगस्त 2018 को न्यायालय तहसीलदार सिवनी द्वारा कंडीपार की जमीन को मेडिकल कॉलेज के लिये आवंटित करने हेतु ईश्तहार जारी कर दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि संचालनालय चिकित्सा शिक्षा म.प्र. के अनुसार ग्राम कंडीपार स्थित भूमि खसरा नंबर- 110,111 एवं 309 को रकबा लगभग 35 एकड़ जमीन भवन निर्माण हेतु आबंटित किये जाने का आवेदन पत्र कलेक्टर सिवनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जो जांच एवं प्रतिवेदन हेतु इस न्यायालय को प्राप्त हुआ है।

तहसीलदार सिवनी के हस्ताक्षर से जारी ईश्तहार में बताया गया कि उक्त भूमि मेडिकल कॉलेज के लिये आवंटित की जानी है, यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह दिनांक 17 सितंबर 2018 तक न्यायालय में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।

स्पष्ट है कि भूमि आवंटन का ईश्तहार जारी होना मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु बढ़ाया गया एक चरण है। भूमि आवंटित होते ही कंसलटेंट एजेंसी चयन के बाद डीपीआर निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी, हालांकि अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा कॉलेज निर्माण हेतु कितनी राशि आवंटित की गई है?यह जानकारी प्रतिक्षित है।

मालूम हो की निर्दलीय विधायक मुनमुन रॉय केवल इसी शर्त पर भाजपा में शामिल हुये थे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले को सरकारी मेडिकल की सौगात देंगे।

पूर्व में मुख्य मंत्री द्वारा की घोषणा पर अमल हेतु जिला कलेक्टर गोपालचन्र्द डाँड़ सहित प्रशासनिक अमला राजस्व से जुडी आवश्यक कार्यवाहियों को पूर्ण करने में लगे हुए थे,जिसके बाद मेडिकल कालेज हेतु कंडीपर की 35 अकड़ जमीन आवंटन प्रकिया आरंभ हो गई है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment