मिल रही गंभीर बीमारी के इलाज में सहायता

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी -कलेक्टर सिवनी गोपालचंद्र डाड के निर्देशन में म0प्र0 शासन द्वारा चलाई जा रही कल्याण कारी योजना राज्य बीमारी सहायता निधि से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार एवं संबल कार्डधारी अंसगठित मजदूर निरंतर लाभ प्राप्त कर रहे है इसी क्रम में विकासखण्ड कुरई के ग्राम पतरई में रहने वाले मलिक खान की 23 वर्षीय पुत्री तब्बसुम खान का बाया स्तन गरम सब्जी के उछल जाने से जल गया था । बहुत तकलीफ से गुजर रही तब्बसुम एवं उसके परिवार के लोग अपनी बेटी की तकलीफ को किसी को बताने को तैयार नही थे जले हुए स्थान में मवाद का बनना प्रारंभ हो गया था ऐसे में उस स्थान की प्लास्टिक सर्जरी कराना आवश्यक हो गया था गरीबी और तंगी से गुजर रहे परिवार के लिये प्लास्टिक सर्जरी का खर्च उठाना दूर की कोैडी साबित हो रहा था ।

ऐसे मंे उन्होने सरपंच और आशा कार्यकर्ता बालवती इनवाती की सलाह पर डा0 अभिषेक रायकवार बी0एम0ओ0 कुरई से चर्चा की डा0 अभिषेक रायकवार ने उन्हें राज्य बीमारी सहायता निधि के बारे बताया ओर कहा कि यदि आपके पास यदि गरीबी रेखा का कार्ड या सबंल कार्ड हो तो उसे लेकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की राज्य बीमारी शाखा श्री विक्रम सिंह ठाकुर से मिलो वो आपकी जरूर सहायता करेगे ।

परिवार ने जब सिवनी आकर जानकारी ली तो उनका प्रकरण तैयार किया गया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0के0सी0 मेशराम ने उपचार के सहायता राशि एक लाख पचास हजार स्वीकृत करते हुए उसे अनुबंधित प्रायवेट चिकित्सालय लक्ष्मी नारायण हास्पिटल जबलपुर भेजा गया जहां तब्बसुम का सफल आपरेशन किया आशा कार्यकर्ता श्रीमति बलावती इनवाती ने प्रांरभ से लेकर आपरेशन के उपरांत तक तब्बसुम के साथ रहकर अपनी कर्तव्य परायणता का परिचय दिया , निःशुल्क आपरेशन होने के उपरांत तब्बसुम के ठीक होने पर आज उसका परिवार बहुत प्रसन्न है ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment