गणेश चौक से कटंगी नाके तक सड़क के दोनों ओर लगेंगे पेवर ब्लॉक आमजनों की सुविधा को दृष्टिगत रख कलेक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी । जिला मुख्यालय सिवनी में गणेश चौक से कटंगी मार्ग स्थित बायपास चौक तक एमपीआरडीसी विभाग द्वारा डामरीकृत नवीन रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कार्य के दौरान मोक्षधाम स्थित पुल का निर्माण भी अधिकृत निर्माण एजेंसी द्वारा करवाया जा रहा है, वहीं वर्तमान स्थिति में स्वीकृत डीपीआर के अनुसार डामर रोड का कार्य घसियारी मोहल्ला चौक शहीद वार्ड स्थित पूर्व में निर्मित डामर रोड को चौड़ा कर बनाया जा रहा है।

एमपीआरडीसी पीआईयू छिंदवाड़ा इकाई के अस्सिटेंट जनरल मैनेजर दीपक आड़े ने खबरसत्ता न्यूज पोर्टल से चर्चा करते हुये बताया कि विभाग द्वारा स्वीकृत कार्य योजना अनुसार 7 मीटर डामर रोड एवं मार्ग के दोनों ओर 1.5 मीटर पेवर ब्लॉक लगाया जाना है।

ज्ञात हो कि स्थानीय कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उपरोक्त नवीन मार्ग को कटंगी बायपास से लेकर गणेश चौक बरघाट रोड तक बनाने हेतु जिला कलेक्टर गोपालचंद्र डाड से निवेदन किया गया था, जिससे पश्चात आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर सिवनी द्वारा ऐजीएम दीपक आड़े को निर्देश दिये गये है कि वे विभाग से स्वीकृत कार्य के अलावा सीमेंटीकृत रोड से लेकर गणेश चौक तक सड़क मार्ग के दोनों ओर सड़क से नाली तक पेवर ब्लॉक लगाकर आवागमन व्यवस्थित करें। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में विभाग उक्त कार्य को स्वीकृत कार्य के अतिरिक्त करने जा रहा है, इस बात की पुष्टि एमपीआरडीसी के अधिकारी दीपक आड़े ने की है।

ज्ञात हो कि गणेश चौक से लेकर शुक्रवारी होकर कटंगी नाके की ओर जाने वाले मार्ग में अतिक्रमण पैर पसारे हुये हैं। बीते दिनों सड़क मार्ग के अवलोकन के दौरान सारे अधिकारी उपस्थित थे, . लेकिन कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं हुये, जिसके कारण अतिक्रमण संबंधी बिंदु पर कोई पहल नहीं हो पायी है। देखना यह है कि अतिक्रमण हटाये बिना एमपीआरडीसी की एजेंसी सिवनी कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये कार्य कैसे कर पायेगी। चूंकि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने में विभागीय अधिकारी की अहम भूमिका होती है और इसी नगर पालिका प्रशासन के सीएमओ अपने कत्र्तव्यों के प्रति निष्क्रियता का परिचायक बने है।

ये क्या कहते है

गणेश चौक बरघाट रोड कटंगी बायपास तक आवागमन हेतु सुविधाजनक मार्ग का निर्माण होना है। वर्तमान में हो रहे  कार्य के अतिरिक्त जिस जगह

से सीमेंटीकृत कार्य आरंभ होता है उसके दोनों ओर बनी नाली तक रोड को चौड़ा कर पेवर ब्लॉक लगाने के निर्देश एमपीआरडीएसी अधिकारी को दे दिये गये वर्षा समाप्त होते ही उक्त कार्य भी आरंभ होगा।

गोपालचंद्र डाड

कलेक्टर, सिवनी

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post

Leave a Comment