सिवनी -मध्यप्रदेश के सिवनी विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालगंज में आज खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के दल ने पुलिस के सहयोग से तीन स्थानों पर दविश देकर 145 घरेलू सिलेण्डर जप्त किए है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हेमन्त मेश्राम ने जानकारी दी कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर आज पुलिस विभाग के साथ सयुक्त दल बनाकार नागपुर रोड पर स्थित ग्राम गोपालगंज में स्थायी निवासी सतीश जायसवाल, राजेन्द्र जायसवाल तथा शुभम शुक्ला की अलग-अलग दुकानों पर छापामार कार्यवाही की जहां से 145 गैस सिलेण्डर जप्त किए है ये तीनों व्यक्ति बिना वितरण अनुमति व विस्फोटक लायसेंस के सिलेण्डरों का प्रावधान विपरीत तरीके से विक्रय कर रहे थे। जप्त किए गए 145 सिलेण्डरों में भारत गैस, इंडियन गैस, एचपी गैस के 80 भरे हुए तथा 53 खाली सिलेण्डर शामिल है। तीनों स्थानों पर की गई कार्यवाही के बाद जांच प्रतिवेदन कलेक्टर सिवनी की ओर प्रेषित किया जाएगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि तीन व्यक्तियों द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से घरेलू गैस सिलेण्डरों का भंडाकर कर विक्रय किए जाने के मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के द्रवित पेट्रोलियम गैस नियंत्रण नियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। जांच प्रतिवेदन सिवनी कलेक्टर की ओर भेजा जाएगा इसके आगे की कार्यवाही वे ही सुनिश्चत करेंगे।