वनग्राम करमाझिरी का होगा विस्थापन : बैठक सम्पन्न

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

कलेक्टर ने दिए चिन्हांकित बसाहट स्थान में सर्वसुविधा के लिए प्राक्कलन तैयार करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

सिवनी : कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में वनग्राम कर्माझरी के विस्थापन कार्यवाही को लेकर बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें वनमंडलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पी.पी. टिटारे, पेंच टाईगर रिजर्व उपसंचालक श्री सिरसैया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनिल दुबे, अनुविभागीय अधिकारी कुरई श्री कामेश्वर चौबे, अनुविभागीय अधिकारी दक्षिण वनमण्डल श्री एल.के.वासनिक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

बैठक में पेंच टाइगर रिर्जव बफर जोन में आने वाले वन ग्राम कर्माझिरी की विस्थापन को लेकर पेंच टाईगर रिर्जव उप संचालक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राष्ट्रीय उद्यान में वन विकास एवं वन्य प्राणी संरक्षण के उद्देश्य से पेंच बफर जोन के वनग्राम कर्माझरी को विस्थापित किया जाना है।

जिसमें निवासरत 136 परिवारों को निकट ग्राम जोगीवाडा में विस्थापित करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें रहवासियों द्वारा भी सहमति दी गई है। उन्होंने बताया कि विस्थापित परिवारों को आर्थिक सहायता एवं सु-व्यवस्थित पुनर्वास व्यवस्था का विकल्प दिया ।

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा कार्ययोजना का अवलोकन करने के उपरांत पेंच टाईगर रिजर्व के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कर्माझरी ग्राम वासियों के विस्थापन की सु-व्यवस्थित कार्य योजना बनाई जाए।

ग्राम जोगीवाड़ा के चिन्हाकित स्थान को सुविधाजनक रहवासी क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए जिसके लिए हाउसिंग बोर्ड से विधिवत रूप से प्लानिंग करवाकर ग्राम कर्माझरी में रहने वाले परिवारों के निवास एवं कृषि भूमि की व्यवस्था कराई जाए।

उन्होंने चिन्हांकित स्थान के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत को मनरेगा तहत तालाब निर्माण, शांतिधाम निर्माण, खेल मैदान एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य्त अधिकारी को उप स्वास्य्प केन्द्र, कार्यपालन यंत्री पीएचई को नल-जल योजना, महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्र एवं माध्यमिक स्कूल तथा सहायक आयुक्त आदिम जाति कलयाण विभाग को सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए । तथा एमपीईबी को विद्युत कनेक्शन हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post

Leave a Comment