देवश्य, वेद एवं प्रखर जैन ने जीत आकर्षक पुरूस्कार
सिवनी। आगामी 2 फरवरी 2019 को मिशन स्कूल मैदान से आरंभ होने वाली सिवनी सायकल-ऑन रैली के लिये प्रमोशन का दौर जारी है। आज 6 जनवरी की सुबह बड़े मिशन स्कूल मैदान में हुई प्रतियोगिताओं में अक्षत पटेल, देवश्य राजपूत, वेद तिव्हन, आदित्य त्रिवेदी, प्रखर जैन, शिवम डहेरिया, दिक्षा सोनी, सुमन रजक, शांतनु मोरे व यश पटेल ने स्लो एवं फास्ट सायकल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
आज हुई प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार देवश्य राजपूत ने प्राप्त किया, वहीं द्वितीय पुरूस्कार वेद तिव्हन एवं तीसरा इनाम प्रखर जैन को समिति के माध्यम से दिया गया। कार्यक्रम में अंत में सभी प्रतिभागियों को श्रीमति अर्चना त्रिवेदी एवं मीना जायसवाल द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया।
आगामी 13 जनवरी को पुन: बड़े मिशन स्कूल मैदान में ही रैली को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिये प्रमोशन का कार्य सुबह 8 बजे से होगा। आयोजन समिति द्वारा इस अवसर पर सभी स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक आम नागरिक शामिल हो ताकि नगर को स्वस्थ्य एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये जागरूकता अभियान के लिये निकाली जाने वाली रैली सफल हो सके।