सिवनी- 19 जनवरी को शुक्रवार दोपहर के समय साईं पालकी यात्रा निकलने के पश्चात भक्तजनों को जो भंडारे में प्रसाद मिलता है वह लोग प्रसाद प्लास्टिक की प्लेट कप में ग्रहण करने के पश्चात यहां वहां फेंक देते हैं उन्हें साफ करने के लिए नगर पालिका द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें स्वास्थ सभापति चितरंजन गप्पू तिवारी एवं उनके मित्रगण सहयोगी अर्पित त्रिपाठी विशाल शुक्ला PG कॉलेज अध्यक्ष बादल बैन जिला सह संयोजक ABVP रौनक पार्क में नगर मंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग जमादार राजेंद्र नाहर जी तुलसी करोसिया जी रितेश डागोर जी एवं सफाई कर्मचारी की उपस्थिति में गणेश मंदिर से लेकर माधवराव सिंधिया चौक बाहुबली चौक एवं जिला अस्पताल तक सफाई की गई।
पार्षद ने लगाई झाड़ू
- Advertisement -
- Advertisement -
Recent Comments