भागवत कथा के समापन पर हुआ निर्धन बालिका का विवाह
केवलारी-गौघाट धाम में चल रही भागवत कथा के आज छटवे दिन की कथा में कृष्ण रुक्मणी विवाह प्रसंग के उपलक्ष्य में पास के ही गाँव के एक गरीब परिवार के लड़के और लड़की का वास्तविक(असल) विवाह श्री उत्तम स्वामी जी के सानिध्य में सम्पन्न कराया गया और स्वामी जी के द्वारा विवाहित जोड़े को दहेज स्वरूप आभूषण (विछिया, पायल) प्रदान किया गया।