Home » सिवनी » क्रिश्चन समाज ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

क्रिश्चन समाज ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

By: SHUBHAM SHARMA

On: Thursday, August 16, 2018 7:02 PM

Google News
Follow Us

धर्म से बड़ा राष्ट्र होता है इस बात को अपनी प्रार्थना में सीएनआई चर्च के लोगों ने व्यक्त किया अवसर था स्वतंत्रता दिवस का

सिवनी –  जब क्रिश्चन समाज के बुजुर्ग महिला,पुरूष सभी ने अपने पास्टर की उपस्थिति में ना केवल ध्वजा रोहण किया बल्कि प्रभु से यह कामना की कि सारे संसार में रहने वाले लोगों में यह स्वतंत्रता पर्व सुख समृद्धि लाये और घर में अमन,चैन हो हर वर्ग के लोगों को दो वक्त की रोटी मिले कोई भूखा ना सोये

क्रिश्चन समाज द्वारा आजादी की 72 वी वर्षगांठ के अवसर पर किये गये इस कार्य की सभी ने सराहना की है समाज के प्रमुख अमर बी सिंग,अरूण बी सिंग सहित अनेक लोगों ने इस अवसर पर आजादी के दिनो को याद किया और भविष्य में इस पर्व को गरीमा पूर्वक मनाने का भी संकल्प लिया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment