धर्म से बड़ा राष्ट्र होता है इस बात को अपनी प्रार्थना में सीएनआई चर्च के लोगों ने व्यक्त किया अवसर था स्वतंत्रता दिवस का

सिवनी – जब क्रिश्चन समाज के बुजुर्ग महिला,पुरूष सभी ने अपने पास्टर की उपस्थिति में ना केवल ध्वजा रोहण किया बल्कि प्रभु से यह कामना की कि सारे संसार में रहने वाले लोगों में यह स्वतंत्रता पर्व सुख समृद्धि लाये और घर में अमन,चैन हो हर वर्ग के लोगों को दो वक्त की रोटी मिले कोई भूखा ना सोये
Contents
क्रिश्चन समाज द्वारा आजादी की 72 वी वर्षगांठ के अवसर पर किये गये इस कार्य की सभी ने सराहना की है समाज के प्रमुख अमर बी सिंग,अरूण बी सिंग सहित अनेक लोगों ने इस अवसर पर आजादी के दिनो को याद किया और भविष्य में इस पर्व को गरीमा पूर्वक मनाने का भी संकल्प लिया।