सिवनी- जिला मुख्यालय में सचालित पी जी कालेज में सी एल सी चरण में प्रवेश देने हेतु पोर्टल पुनः खोलने की मांग को लेकर आज nsui ने जिला कलेक्टर परिसर में जमकर प्रदर्शन किया । मालूम की पोर्टल बन्द होने से अभी भी सेकड़ो बालक बालिका कॉमर्स व साइंस विषय के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेंने से वंचित है।
जिला कलेक्टर को सोंपे गये ज्ञापन में ऍन एस यू आई ने बतया की 14 अगस्त को प्रवेश लेने के लिये पी जी कालेज गए विधायर्थियो को कालेज के प्रिसिपिल सतीश चिले ने आश्वत किया था कि 16 अगस्त को पोर्टल खुल जायेगा,लेकिन आज जब पोटर्ल नही खुला तो गुसाये कार्यकरता व विधायर्थी कलेक्टर परिसर में नारे बाजी करते रहे।
इस दोरान बालकियो ने अपनी पीड़ा बताई और कहा कि वे 60 किमी दूर से विगत 7 दिनों से रोज प्रवेश के लिये सिविनि आ रही है,लेकिन उन्हें केवल आशवन ही मिल रहा है।
हालॉकि जिला कलेक्टर की ऒर से नायब तहसीलदार ने ज्ञापन ले लिया था परंतु खबर लिखे जाने तक आंदोलन पर उतारू विधायरति नारेबाजी कर लिखित रूप से पोटर्ल खोलने का पत्र मागते नजर आये।