सिवनी- विगत 2 माह पूर्व युवा नगरपालिका सीएमओ नवनीत पांडेय ने जिस तरह से नपा के सभी 24 पार्षदो एवं नपा अध्यक्ष द्वारा पूर्व में की जा रही मनमानी पर रोक लगायी है,उसके बाद से सभी दलो के पार्षद इस युवा अधिकारी को विवादित बनाये रखने का कोई मौका नही छोड़ रहे है।
दरअसल नपा के विभिन्न विभागों के प्रभारी कर्मचारियों व अधिकारियों के कार्य विभाजन के बाद से आय के अनेक जरिये बन्द होने से नपाध्यक्ष विशेष रूप से परेसान थी। ऐसे में कल 3 जनवरी को रानी दुर्गावती वार्ड के निर्दलीय पार्षद की आड़ में एक ऐसी घटना कारित कराई गई जिसने नवनीत पांडेय का कोई दोष नही था।
सूत्रों की माने तो नपा में पदस्थ इंजिनियर नेहा चौहान द्वारा रानी दुर्गावती वार्ड के स्वीकृत कार्यो की फाइल नपा सीएमओ के अनुमोदन के बाद भी दबा कर रखी गई थी ।
ऐसे में क्या नेहा चोहान को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना वाजिब था,परंतु पार्षद नेहा चोहान की बजाय सीएमओ को ही दोषी करार दे रहे है जबकि वो अपना कार्य पूर्व में पूर्ण कर चुके थे।
देखना यह है कि क्या नगर की जनता युवा ,कार्यशील ,मेहनती सीएमओ के साथ खड़ी होती है या फिर ये युवा अधिकारी नपा की खतरनाक राजनीति का शिकार हो कर घर बैठ जायेगे।