WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
MP में डीजल पेट्रोल फिर होगा महँगा भोपाल– आज शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल की बैठक सम्पन्न हुई जहाँ वीभन्न निर्णय लिये गए,
1-आपदा प्रबंधन विभाग में 7 पदों को मंजूरी 2-डीजल-पेट्रोल पर 50 पैसे सेस लगेगा 3-सेस का पैसा सड़कों पर होगा खर्च 4-करीब 1300 सरकारी स्कूलों का होगा उन्नयन 5-फर्नीचर के लिए 100 करोड़ मंजूर 6- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के उपविजेता रहने पर सरकार ने 50 लाख के इनाम को दी मंजूर 7-माध्यमिक शिक्षा के विस्तार के लिए 2020 योजना के लिए 65.50 करोड रुपए स्वीकृत, 1736 स्कूलों में विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे 8- BKअहिरवार सेवानिवृत्त प्राचार्य पन्ना की पेंशन नहीं रोकी जाएगी 9-अनुसूचित जाति कल्याण विभाग कन्या प्रोत्साहन योजना जारी रहेगी 10- थानों में बाउंड्री वॉल बनाने को मंजूरी 11-अंध मूक बधिर शालाओं को मंजूर