MP में डीजल पेट्रोल फिर होगा महँगा भोपाल– आज शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल की बैठक सम्पन्न हुई जहाँ वीभन्न निर्णय लिये गए,
1-आपदा प्रबंधन विभाग में 7 पदों को मंजूरी 2-डीजल-पेट्रोल पर 50 पैसे सेस लगेगा 3-सेस का पैसा सड़कों पर होगा खर्च 4-करीब 1300 सरकारी स्कूलों का होगा उन्नयन 5-फर्नीचर के लिए 100 करोड़ मंजूर 6- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के उपविजेता रहने पर सरकार ने 50 लाख के इनाम को दी मंजूर 7-माध्यमिक शिक्षा के विस्तार के लिए 2020 योजना के लिए 65.50 करोड रुपए स्वीकृत, 1736 स्कूलों में विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे 8- BKअहिरवार सेवानिवृत्त प्राचार्य पन्ना की पेंशन नहीं रोकी जाएगी 9-अनुसूचित जाति कल्याण विभाग कन्या प्रोत्साहन योजना जारी रहेगी 10- थानों में बाउंड्री वॉल बनाने को मंजूरी 11-अंध मूक बधिर शालाओं को मंजूर
बड़ी खबर – MP में डीजल पेट्रोल फिर होगा महँगा
Published on: