सिवनी- जिले के बंडोल थाना अंतर्गत आने वाले कुकलाह चौराहा पर गत 3 जनवरी की रात 8 बजे अपनी पुत्री के लिये लड़का देखने जा रहे बरघाट थाने के ग्राम बुढेना निवासी पिता एवम पुत्र डंपर की टक्कर से मौत हो गई है,
मिली जानकारी के मृत मनोज पिता राजकुमार ब्रम्हे उम्र 22 एवम उसके पिता राजकुमार पिता महतलाल ब्रम्हे उम्र 40 है।