… बस स्टेंड के कायाकल्प को लेकर बस ऑपरेटर में नाराजगी

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

जिला प्रशासन बस ऑपरेटरों के साथ बैठक कर निर्णय लें

सिवनी। नगर मुख्यालय स्थित प्रायवेट एवं सरकारी बस स्टेंड के जीर्णोद्धार को लेकर 20 लाख रूपए की राशि से कायाकल्प किये जाने को लेकर जिला प्रशासन ने निर्णय लिया वह स्वागत योग्य है लेकिन जिला बस ऐसोसिएशन से चर्चा किये बिना वाहनों के संचालन को लेकर जो निर्णय लिया गया है वह ऐसोसिएशन को मान्य नही है जिसको लेकर बस ऐसोसिएशन के संचालकों ने कहा है कि इस संबंध में जिला प्रशासन एवं बस ऑपरेटरों के बीच बैठक कर निर्णय लिया जाता तो वह जनहित में होता।

ऐसोसिएशन का कहना है कि बस स्टेंड का कायाकल्प को लेकर शीर्ष के अधिकारियों द्वारा उक्त निर्णय लिया गया है कि नागपुर,छिंदवाडा मार्ग की ओर जाने वाली बसों को प्रायवेट बस स्टेंड से चलायाजायेगा एवं मण्डला, नरसिंहपुर,जबलपुर,बालाघाट वाह्या बरघाट लालबर्रा वाहनों को राज्य परिवहन के बस स्टेंड से चलाया जायेगा। यह व्यवस्था किसी भी दृष्टि से अनुकूल नही है क्योंकि मण्डला रोड पर इतनी बसों का संचालन है जितनी छिंदवाडा,नागपुर मार्गो पर नही चल रही है।

गौरतलब है कि मण्डला रोड पर प्रतिदिन 100 से 150 बसों का संचालन होता है जिनमें धनौरा,उगली,बरघाट,नैनपुर, बैगरवानी,केवलारी सहित अन्य छोटे छोटे मार्गो पर वाहनों का संचालन है ऐसी स्थिति में सिर्फ मण्डला रोड के वाहनों के लिये राज्य परिवहन के दोनो बस स्टेंड भी कम पडेंगे ट्राफिक की समस्या पर हम शीर्ष अधिकारियों के साथ है ऐसा ऐसोसिएशन का कहना है किंतु बस स्टेंड के मामले में बस ऑपरेटर ऐसोसिएशन एवं शीर्ष अधिकारी बैठक कर नीतिगत निर्णय लें ताकि बस ऑपरेटरों एवं ट्राफिक की समस्या पर हल हो सके। अचानक बस स्टेंड ईधर से उधर किये जाने पर बस ऐसोसिएशन ने आपत्ति व्यक्त की है।

ज्ञातव्य है कि बस स्टेंड में आने वाले यात्रियों को समुचित व्यवस्था मिल सके जिससे हर यात्री को हर बस में वह सुविधा मिल सके जिसकी वह अपेक्षा करता है इससे समस्त बस संचालकों को तो लाभ होगा ही इसके साथ साथ जिले का नाम भी रोशन होगा लेकिन बसों के संचालन को लेकर ऐसोसिएशन के सदस्यों से प्रशासन चर्चा करता है तो निश्चित ही यात्रियों एवं यातायात के पक्ष में अवश्य ही कोई हल निकलेगा। उक्त मांग को लेकर तेजबलि सिंह, पवन दिवाकर, संजीव कुमार जैन, चन्द्रभान ठाकुर, मनीष ठाकुर, रमानसिंग सनोडिया,संजय नगपुरे, निलेश साहू, लतीफ खान, मोहरिश डहेरिया सहित अनेक ऑपरेटरों ने मांग की है कि प्रशासन बस ऑपरेटरों की बैठक बुलाकर ही यहां पर बस स्टेंड के कायाकल्प का काम करें।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Related Post

Leave a Comment