WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
सिवनी- मुख्यलाय के शाशकीय बस स्टैंड में आज 24 अप्रैल की दोपहर लगभग 4 बजे तिवारी कैंटीन में गैस सिलेंडर से लगी आग से अफरातफरी का माहौल बना रहा ।, हालाकि वही उपस्तिथ पुलिस कर्मियों व नागरिको की मदद से जलते सिलेडर को बाहर फेंक दिया गया, जिससे बड़ी घटना नही हो पाई वही नपा के फायर वाहन द्वारा केटिंन में लगी आग को काबू में कर लिया गया। पुलिस कर्मी मनीराम ,इरफान व परवेज का इस घटना को रोकने में विशेष सहयोग रहा।