सिवनी- गत 23 अप्रैल की दोपहर 3 बजे ग्राम मुड़िया खेड़ा निवासी लाइन कर्मी जोगीराम पचेश्वर की विधुत सुधार कार्य के दौरान बीझांवाडा में मौत हो गई थी।
ऊक्त कर्मी ईगल हंटर मेंन प्लेसमेंट कंपनी में कार्यरत था,लेकिन कपनी द्वारा उसका नियम अनुसार कोई बीमा नही करवाया गया जिससे अब अपने माँ बाप की एक मात्र पुत्र जोगीराम की पत्नी व उसके माता पिता के सामने घर परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया।
हालॉकि कंपनी के आपरेसन हेड वीरेंद्र झा द्वारा मृतक कर्मी को कुछ तात्कालिक राहत देने की पेश कश की गई
।
समाचार लिखे जाने तक थाना प्रभारी डूंडा सिवनी दिलीप पचेश्वर द्वारा मामले को सुलझाने का प्रयास कर परिजनों को मृतक का पोस्टमार्टम करने के लिये तेयार किया जा रहा था।।
इससे पूर्व आक्रोशित परिजनो द्वारा कुछ घण्टो तक शव ग्रह के पास बारापथर पुराने आरटीओ के पास चका जाम भी किया गया।