सिवनी शहर को मिली बड़ी सौगात: सीलादेही से नगझर तक सड़क और ओवर ब्रिज के लिए 126 करोड़ स्वीकृत
सिवनी शहर के अंदर से सिलादेही-खैरीटेक से नगझर तक जाने वाले पूर्व NH-7 “मार्ग का सुसज्जित, व्यवस्थित निर्माण एवं इस मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण हेतु विगत 16/12/2021 को माननीय Nitin Gadkari जी, केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को सांसद ढाल सिंह बिसेन द्वारा पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया था।
इस पत्राचार के परिपेक्ष में ढाल सिंह बिसेन द्वारा किए गए सतत प्रयासों एवं माननीय मंत्री जी के विगत वर्ष खवासा प्रवास के दौरान दिए गए आश्वासन के अनुरूप विभाग द्वारा इस विषयक ₹126.40 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है।
सिलादेही-खैरीटेक से नगझर मार्ग के निर्माण के साथ सिवनी-नागपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर 600 मीटर का रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।
इस हेतु सचिव, लोक निर्माण विभाग, म.प्र.शासन द्वारा निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है
Recent Comments