सिवनी-जिले के केवलारी थाने के अंतर्गत एक 6 वर्षीय नाबालिक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला गत 1 मई को प्रकास में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी दिलीप पिता तीरथ नामदेव उम्र 40 वर्ष ने घर मे खेलने आयी मासूम के साथ दूष्कर्म करने का प्रयास किया,
घटना के दौरान बच्ची के हल्ले की आवाज सुनकर आरोपी फरार हो गया था
जिसे आज सुबह केवलारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया वही उसके खिलाफ धारा 376,A B,511,ईपीसी व 34 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है,वही दिलीप को आज न्यायालय में प्रसुस्त किया जाएगा।