सिवनी: ऑल इंडिया लेदर बॉल वेटर्न क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरी दिन एक मैच खेला गया आज सुबह 8:30 बजे वेटर्न वर्ग मैं एमसीसी गोपालगंज और एकता क्लब छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया।
एकता क्लब के कप्तान खालिद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एकता क्लब ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 160 रनों के टारगेट दिया एकता क्लब की और से अनिल 39 और भूपेंद्र ने 24 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली गोपालगंज की और से विमल ककोडिया ने 3 इमरान ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोपालगंज निर्धारित 16 ओवर मैं 8 विकेट के नुकसान पर 111रन ही बना पाई गोपालगंज की और से विमल ने 34 रनों की पारी खेली एकता क्लब कीबऔर से खालिद ने 3 और महेश ने 2 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी। इस तरह छिंदवाड़ा ने यह मैच 49 रनों से जीत लिया।
28 फरवरी को ओपन वर्ग मैं पुणे और नागपुर के मध्य दोपहर 12:30 बजे से मैच खेला जाएगा। खेल प्रेमियों से अधिक संख्या में मैच देखने की अपील अध्यक्ष अजय बाबा पांडे आयोजक/संयोजक अरुण यादव ने की है