सिवनी। सिवनी जिला मुख्यालय के शुक्रवारी चौक राम मंदिर के समीप आशीर्वाद क्लिनिक के पीछे गुप्ता नमकीन एंड स्वीट्स (Gupta Namkeen And Sweets Seoni) की दुकान को बीती रात मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि लगभग 2 बजे के आस पास भीषण आग ने अपनी चपेट में ले लिया.
गुप्ता नमकीन एंड स्वीट्स (Gupta Namkeen And Sweets Seoni) में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालाँकि इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
दुकान संचालक से बातचीत के समय उन्होंने बताया कि इस घटना से दूकान में लगभग 1.30 से 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। रात में ही दमकल वाहन आग बुझाने पहुंचा तथा दुकान व मकान में लगी आग पर काबू पाया गया।
इस मामले में दुकान संचालक ने बताया कि मंगलवार को मौसम बिगड़ गया था और शहर में बार-बार लाइट गोल हो रही थी। वही रात में लगभग 12:30 बजे दुकान का काम काज समेटने के बाद सभी सोने की तैयारी करने लगे। वहीं घर में किसी एक सदस्य की परीक्षा के चलते वह भी 1:30 बजे रात तक अध्ययन करती रही।
इसके बाद सभी सो गए रात 2 बजे के आसपास कमरे में धुआं घुसा और घर के लोगों को तकलीफ होने लगी। तेजी से धुंआ घुसने और दम घुटने जैसी तकलीफ होने पर आनन फानन में सभी उठे और घर की दो सीढ़ियों से सभी बाहर निकले।
घर के लोगों ने बताया कि नमकीन मिठाई बनाने के समान के लिए जहां बड़े गंज, कड़ाव को उतारने के लिए टायर, प्लास्टिक व अन्य कपड़े रखे हुए थे। वह भी तेजी से जल रहे थे और जिसका धुआं पूरे घर में फैल रहा था।
दुकान व घर में लगी आग पर काबू पाने के लिए तत्काल नगर पालिका प्रशासन की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जहां मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया।