सिवनी के अदनान खान का मध्य प्रदेश हॉकी टीम में चयन – MP NEWS

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

adnan-khan-seoni

सिवनी: हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले सिवनी को एक बार फिर सिवनी के अदनान खान ने गौरानबित किया है जबलपुर में हुई मध्य प्रदेश सब जूनियर हॉकी टीम ट्रायल 6 7 और 8 मार्च को जिसमें पूरे प्रदेश से लगभग 200 खिलाड़ी ने इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया जिसमें से 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है ।

यह खिलाड़ी हरियाणा के नरवाना में हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जबलपुर से दिल्ली होते हुए हरियाणा रवाना हो गए हैं । 17 मार्च से 25 मार्च तक खेली जाएगी मध्य प्रदेश सब जूनियर हॉकी टीम 2021 का चयन विभिन्न चरणों में किया गया जिसमें खिलाड़ियों की दक्षता शारीरिक क्षमता और खेल कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया इस टीम में 17 वर्ष से कम के खिलाड़ी सम्मिलित है ।

सिवनी के अदनान खान एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका चयन सिवनी जिले से हुआ है 15 वर्षीय अदनान खान मिशन इंग्लिश स्कूल में नौवीं कक्षा में अध्यनरत है वही मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध होने के बावजूद भी हॉकी के प्रति विशेष रूचि होने के कारण अदनान का चयन पहले तो सिवनी के फीडर सेंटर में हुआ उसके बाद 3 साल की कड़ी मेहनत करने पर आज अदनान को उसकी मेहनत का फल प्राप्त हुआ.

अदनान खान सिवनी के भगत सिंह वार्ड हड्डी गोदाम के निवासी हैं । उनके पिता नसीम खान और बबलू एक व्यवसाई हैं अदनान की इस कामयाबी ने सिवनी के सिवनी जिले को गौरवान्वित किया है ।

सिवनी जिला हॉकी संघ के सचिव सोहेल पाशा अध्यक्ष धन्नालाल गौर एवं खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मकसूदा मिर्जा सहित सिवनी के वरिष्ठ खिलाड़ी वाहिद खान ने अदनान खान को शुभकामना दी हैं और ऐसा ही सिवनी का सर ऊंचा करते रहें ऐसी कामना की है ।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment