सिवनी : शतचंडी यज्ञ में पहुचे आचार्य महामंडेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद जी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

pragyananad ji
pragyananad ji

सिवनी, : जिले के ग्राम संगई, नरेला एवं भोगाखेड़ा के प्रतिष्ठित बघेल परिवार द्वारा मॉ बैनगंगा स्थली ग्राम संगई में परम् श्रृद्धेय अंनत विभूषित द्विपीठाधीश्वर जगत् गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी सरस्वती महाराज जी के शुभ आर्शीवाद से पूज्य पाद् गुरूदेव ब्र.निर्माण बाबा श्री अयोध्यादास जी महाराज उदासीन की परम कृपा से एवं हमारे पूर्वजो के पुण्य प्रताप से 25 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक शत्चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ग्राम संगई में पूज्य शंकराचार्य जी महाराज जी के कृपा पात्र शिष्य पंड़ित हितेन्द्र शास्त्री जी के आचार्यत्व सानिध्य में काशी के वैदिक विद्वानों द्वारा सम्पन्न हुआ।

शतचंडी यज्ञ में पधारे निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडेश्वर स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज का आगमन 26 जनवरी को हुआ। इस अवसर पर शतचंडी यज्ञ के आयोजक बघेल परिवार द्वारा महामंडलेश्वर एवं पूज्य शंकराचार्य जी महाराज जी के कृपा पात्र शिष्य पंड़ित हितेन्द्र शास्त्री जी का पादुका पूजन कर भव्य स्वागत किया गया, तत्पश्चात शतचंडी यज्ञ में वैदिक मंत्रो के साथ अग्नी मंथन किया गया, प्रज्ञानंद महाराज जी ने भागवत कथा पर व्यापक प्रकाश डाला।

आयोजित शत्चंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के प्रचार प्रसार प्रभारी श्री ब्रजेशसिंह(लल्लू) बघेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि ग्राम संगई में यज्ञ के प्रथम दिन 25 जनवरी 2020 को पूज्य शंकराचार्य जी महाराज जी के शिष्य पंड़ित हितेन्द्र शास्त्री जी एवं कथा वाचक काशी के वैदिक विद्वानों की उपस्थिती में मंगल कलश यात्रा निकालकर, मॉ शत्चंडी व श्रीमद् भागवत पुराण के पूजन अर्चना कर समस्त देवी देवताओं का आव्हान कर वैदिक मंत्रोपच्चारण के साथ मंडप में प्रवेश कर भागवत् महात्म कथा का प्रारंभ हुआ। मॉ राजराजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी एवं श्रीमद् भागवत पुराण के मंगल कलश शोभा यात्रा में संगई, सिवनी एवं आस पास के अन्य ग्रामों से हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित होकर भागवत कथा एवं शोभा यात्रा में भाग लिया।

आयोजन समिती के प्रचार प्रसार प्रमुख श्री ब्रजेशसिंह बघेल ने आगे बताया कि कथा के दूसरे दिन 26 जनवरी को आचार्य महामंडेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज का आगमन हुआ, उनके द्वारा भागवत यज्ञ के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला। श्री बघेल ने बताया कि दिनांक 28 जनवरी को भागवत कथा एवं भगवान श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव प्रसंग पर कथा प्रवचन होंगे तथा रात्रि 7 बजे सुप्रसिद्ध देवी गायिका (भजन सम्राज्ञी) श्रीमती संजो बघेल जी द्वारा मॉ देवी के भजनो की प्रस्तुती की जावेगी।

भागवत कथा के प्रचार प्रसार प्रभारी श्री ब्रजेशसिंह बघेल ने बताया कि दिनांक 29 जनवरी को द्वारकापीठ प्रभारी विद्वतवरेण्य पूज्य स्वामी सदानंद जी महाराज का आगमन होगा और धर्मपरायण जनमानस को अपने आर्शीवचनों से कृतार्थ करेंगे। दिनांक 30 जनवरी को रूकमणी विवाह उत्सव प्रसंग पर प्रवचन होगा। दिनांक 31 जनवरी को सुदामा चरित्र कथा एवं शेष कथा पर प्रवचन के साथ ही मॉ शतचंडी यज्ञ एवं भागवत कथा की पूर्णाहुति, महाप्रसाद के साथ यज्ञ का समापन्न होगा।

आयोजन समिती ने समस्त धर्म प्रेमी एवं श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन किया है कि ग्राम संगई में आयोजित शतचंडी यज्ञ एवं भागवत कथा में उपस्थित होकर धर्म लाभ एवं गुरूजनों का आर्शीवाद प्राप्त करने हेतु आप सपरिवार सादर आमंत्रित है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment