सिवनी- जिले के धनोरा थाने को बड़ी कामयाबी मिली है, 4 वाहन चोरों से पुलिस ने 25 दोपहिया वाहन, एवं 2 चौपहिया वाहन सहित पानी की मोटरे, व बैटरीज जब्त किये गए है,
जिला सिवनी थाना धनौरा पुलिस द्वारा 34 व्यक्तियो को किया आनंदित चोरो से कुल 25 दो पहिया वाहन, 2 चार पहिया वाहन, 3 बैटरी, 4 पानी की मोटर बरामद ।
सिवनी जिले में त्यौहारों के समय हो रही चोरी की वारदातों को रोकने एवं चोरी हुये माल की बरामदगी करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी द्वारा सिवनी पुलिस को निर्देषित किया गया था। जिसके तारतम्य में पुलिस द्वारा अपने मुखबिर लगये गये थे। परिणाम स्वरूप दिनांक 14/01/2018 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घटेरी थाना नैनपुर का रहने वाला कन्हैया मरकाम ग्राम पाटन माल में रह रहा है जो चोरी की मोटर साइकल बजाज पल्सर क्रमांक एमपी 49एमएफ/6691 से पाटन माल से घंसौर के लिये निकला है। सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री तरूण नायक, श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गोपाल खांडेल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमती भावना मरावी के निर्देषन में थाना प्रभारी धनौरा उनि सौरभ पटेल ने अपनी टीम प्र0आर0 शफीउल्ला खान रामकिषोर विष्वकर्मा, अरसद खान, आरक्षक चंद्रकुमार चैधरी , गणेष हनवत , प्रतीक बघेल, संतोष मर्सकोले, पुरूषोत्तम ठाकरे, के साथ घ्ेाराबंदी कर कन्हैया पिता शेाभेलाल मरकाम उम्र 22 साल निवासी ग्राम घटेरी थाना नैनपुर हाल ग्राम पाटनमाल थाना धनौरा को पकडा धारा 41(1) जा.फौ./379 भादवि के तहत कन्हैया के पास से चोरी की मोटर साईकिल पल्सर क्रमांक एमपी 49 एमएफ/6691 को जप्त कर कन्हैया को गिरफ्तार किया गया। सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी द्वारा तीन अलग-अलग टीमो का गठन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री तरूण नायक, श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गोपाल खांडेल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमती भावना मरावी के निर्देषन में तीनो टीमों द्वारा जानकारी आपस में साझा करते हुये तीन अन्य चोरो पप्पू उर्फ असाढूलाल पिता रिक्खीलाल इनवाती उम्र 22 साल निवासी पाटन रैयत, विनोद पिता धनसिंह धुर्वे उम्र 30 साल निवासी ग्राम टाली थाना केवलारी और कमलेष पिता विक्रमसिंह मरावी उम्र 35 साल निवासी ग्राम पाटन रेययत को पकडकर उनसे बारिकी से पूछताछ की गई। कन्हैया मरकाम के बताये अनुसार अलग-अलग स्थानों से कुल 8 मोटर सायकल कीमत करीब 3.28 लाख दो चार पहिया वाहनकीमत करीब 1.8 लाख, 4 पानी मोटर पम्प कीमत करीब 55000/ रूपये ओर 3 बैटरी कीमत करीब 36000/ रूपये बरामद कर जप्त किये गये। पप्पू उर्फ असाढूलाल इनवाती के बताये अनुसार अलग-अलग स्थानों से कुल 5 मोटर सायकल कीमत करीब 1.5 लाख बरामद कर जप्त की गई। विनोद धुर्वे के बताये अनुसार कुल 6 मोटर सायकल कीमत करीब 1.5 लाख बरामद कर जप्त की गई और कमलेष के बताये अनुसार 6 मोटर सायकल कीमत करीब 1.9 लाख बरामद कर जप्त की गई। चारो आरोपियों से कुल 25 दो पहिया वाहन 2 चार पहिया वाहन 4 पानी की मोटर पम्प और 3 बडी बैटरी कुल कीमत 8.99 लाख बरामद कर जप्त किये गये चारों आरोपियों को धारा 41(1) जा.फौ./379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जप्त वाहनों, मोटर और बैटरी के स्वामीयां ने अपना अपना चोरी गया सामान देखकर खुषी जाहिर की। उनके द्वारा आवेदन न्यायालय में लगाने पर न्यायालय के आदेषानुसार उनका सामान उन्है शीघ्र ही मिल जावेगा।