सिवनी- देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण देने वाली जिले की वीर बाला बिंदु कुमरे के बलिदान दिवस पर अनेक आयोजन होंगे,,
मिली जानकारी के अनुसारशहीद वीर बाला बिंदु कुमरे की पुण्यतिथि 16,01,2018के अवसर पर श्रद्धांजलि हेतु कार्यक्रम विभिन्न कार्यक्रम जिले की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा रखे गए है जिसमे दिनांक 16,17 को देश के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य शिविर ग्राम जावरकाठी में आयोजित होगा
16जनवरी को एक सद्भावना सायकल रैली कान्हीवाड़ा चौक बरघाट से शहीद स्मारक जावरकाठी तक जावेगी
दिनांक18जनवरी को सुबह 10 बजे से 5 बजे तक समस्त आदिवासी संघठनो द्वारा एकता और सद्भावना रैली निकाली जावेगी इसके अलावा ग्राम जावरकाठी में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन रहेगा दिनांक 18 जनवरी को सुबह11बजे से 5 बजे तक रक्तदान शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरघाट में होगा
शहीद बिंदु कुमरे के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री j n कंसोटिया प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास भोपाल,कार्यक्रम कीअध्यक्षता डॉ प्रकाश बरतुनिया पूर्व सदस्य लोकसेवा आयोग मध्यप्रदेश, विशिष्ट अतिथि बिग्रेडियर सुनील वी गवपाण्डे सेवा निवृत्त भारतीय सेना नागपुर, एस एस कुमरे उप सचिव पी एच ई विभाग मध्यप्रदेश भोपाल डॉ एस एस तोमर प्रमुख वैज्ञानिक lcar आर आर मराठे पुलिस महा निरिक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल, श्री रविशंकर डहेरिया पुलिस भारतीय रेल जबलपुर, केप्टन राज द्विवेदी सेवा निवृत्त भरतीय सेना सिरकत करेंगे