WhatsApp Group Join Now
Khabar Satta Android APP Download Now
महाआरती,चुनरी भेंट कर हुईं माँ वेंगगंगा की पूजा
सिवनी- नगर से छिंदवाड़ा रोड पर लखनवाडा वेंगगंगा घाट में कल 14 जनवरी की सुबह 4 बजे से ही हजारो महिलाओं व पुरुषों ने मा वेनगंगा का स्न्नान कर आस्था की डुबकी लगाई
वही हर वर्ष की तरह से इस बार भी संक्रति पर्व पर माँ वेनगंगा सेवा अभियान लखनवाडा द्वारा शाम 5 बजे वेनगंगा माँ को 1 हजार फीट की चुनरी भेंट की गई,इसके बाद पण्डित सोनू तिवारी के मार्गदर्शन में माँ वेंगगंगा की महाआरती 5 प्रकांड पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ संम्पन करवाई,वही शिव सेना द्वारा देवी जागरण भी मेलेके आकर्षण का केंद्र रहा,
इस अवसर पर विधायक मूनमुन रॉय, नपाध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला,सुजीत जेन घनशयाम सनोडिया, सन्तोष ,शशिसिह बघेल,नरेंद्र ठाकुर,आशु अग्रवाल,आशीष बघेल,शहित हजारों नागरिको ने धर्म लाभ कमाया।