Saturday, April 20, 2024
Homeमध्य प्रदेशकोरोना पेशेंट की मौत के बाद हंगामा, चेहरे से निकल रहा खून,...

कोरोना पेशेंट की मौत के बाद हंगामा, चेहरे से निकल रहा खून, आँख निकालने का आरोप

परिजनों का आरोप था कि रात को मरीज अच्छा था, वीडियो कॉल पर बात की थी। सुबह कह दिया कि मौत हो गई। 6-7 घंटे बॉडी देने में लगा दिये और जब बॉडी दी तो उसकी आँख और नाक से खून बह रहा था

ग्वालियर: ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि रात को मरीज अच्छा था, वीडियो कॉल पर बात की थी। सुबह कह दिया कि मौत हो गई। 6-7 घंटे बॉडी देने में लगा दिये और जब बॉडी दी तो उसकी आँख और नाक से खून बह रहा था। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में उनके मरीज की आँख निकाल ली गई। यहाँ मानव अंगों का व्यापार हो रहा है।

ग्वालियर के गोला के मंदिर क्षेत्र में रहने वाले 27 साल के अभिषेक सिकरवार को उनके परिजनों ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर दो दिन पहले बुधवार को जयारोग्य अस्पताल समूह के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था।

परिजनों का कहना है कि गुरुवार की रात उनकी वीडियो कॉल पर अभिषेक से बात हुई, उसने दलिया खाया था और आज शुक्रवार को सुबह 5-6 बजे अस्पताल से फोन आया कि आपके मरीज की मौत हो गई। हम लोग बॉडी मांगते रहे तो ये लोग टालते रहे फिर 12 बजे के आसपास करीब 6-7 घंटे बाद बॉडी हमें दी। जब हमने पहचान के लिए चेहरा खोला तो आँख और नाक से ताजा खून निकल रहा था। उसकी आँख में गड्ढे थे।

बॉडी की हालत देखते ही परिजनों ने हंगामा मचा दिया। हंगामा होते देख डॉक्टर और अन्य स्टाफ वहाँ से गायब हो गया। परिजनों ने आरोप लगाए कि उनके मरीज की आँखें निकाली गई है। मरीज की हत्या की गई है। अस्पताल में मानव अंगों का व्यापार किया जा रहा है। हंगामे को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने पुलिस बुला ली। एसडीएम प्रदीप तोमर भी मौके पर पहुँच गए उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है।

शव के चेहरे पर आँख और नाक के पास खून है अब ये तो डॉक्टर ही बता सकेंगे कि खून कहाँ से आया। उधर परिजन अपने आरोपों पर अड़े हैं वे कार्रवाई की मांग कर रहे है। लेकिन पूरे मामले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News