उज्जैन: भगवान महाकाल ने Rang Panchami पर Bhasm Aarti में फूलों के रंग से खेली होली

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

ujjain-mahakal-holi

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। अवंतिकानाथ भगवान महाकाल मंगलवार को अलसुबह चार बजे भस्मारती में टेसू के फूलों से बने रंग से होली खेली।

बता दें कि देशभर में सभी त्यौहारों की शुरुआत भगवान महाकाल के आंगन से होती है। परंपरा अनुसार रंगपंचमी का त्योहार सबसे पहले भगवान महाकाल के आंगन में मनाया गया।

अलसुबह भस्मारती में पुजारी बाबा महाकाल को रंग-गुलाल अर्पित कर रंग पर्व की शुरुआत करेंगे।

सोमवार को पुजारियों ने तीन क्विंटल टेसू के फूलों से प्राकृतिक रंग बनाया। पुजारियों ने तीन क्विंटल टेसू के फूलों से करीब 200 लीटर प्राकृतिक रंग तैयार किया था। भस्म आरती में पुजारी भगवान महाकाल के साथ फूलों के रंग से होली खेली। इसके बाद भक्तों को रंग लगाया गया।

इस अवसर पर शहर में भी कई स्थानों पर सामूहिक होली उत्सव के आयोजन हुआ। यहां रंग तरंग की मस्ती में युवा रंग व गुलाल से होली खेली।

शाम को महाकाल मंदिर, सिंहपुरी, कार्तिक चौक तथा भागसीपुरा से पारंपरिक गेर निकाली जाएगी। श्रद्धालु बैंड बाजे व ढोल ढमाकों के साथ शौर्य व विजय के प्रीतक ध्वज निशान लेकर निकलेंगे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment