शिवराज सरकार ने कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा फैलसा: 130 करोड के टैक्स में बस मालिकों को मिली इतनी छूट, पढ़ें कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Shivraj-Narottam

मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई तरह की मंजूरी मिली है तो कई योजनाओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाई है।

बता दें इस कैबिनेट बैठक में अतिरिक्त महाधिवक्ता के 3 पदों को मंजूरी दी गई है। वहीं बस मालिकों को 130 करोड़ के टैक्स में छूट दे दी गई है। शिवराज सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि लॉकडाउन के समय में बस कई दिनों तक खड़ी रही थी।

ऐसे में इनका काफी नुकसान हुआ था। इसी को देखते हुए अब इन्हें टैक्स में छूट दे दी गई है। इसके साथ ही पीतमपुर में किसानों से अधिग्रहण की गई जमीन के लैंड पुलिंग काम में नया मॉडल लगाया गया है। वहीं किसान भी उस जमीन पर लगने वाले उद्योग में भागीदारी कर सकता है।

बस मालिकों का दी बड़ी राहत

दरअसल मंगलवार को राजधानी भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मोटरयान अधिनियम के तहत हेलमेट सहित अन्य मदों में जुर्माने की राशि बढ़ाए जाने का प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया है।

इस दौरान परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, सहकारी मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया की समिति बनाई गई।

इस बैठक में महामारी के दौरान जो बस कई दिनों तक खड़ी रही थी। उनको लेकर भी कई तरह के फैसले लिए गए हैं। इसके साथ ही बस मालिकों को बड़ी राहत मिली है।

बैठक में लिए गए ये फैसलें

महामारी के दौर में कई उद्योग धंधे बंद हो गए थे तो वहीं बसों का संचालन भी बंद हो गया था। ऐसे में बस पूरी तरह से बंद होने की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ था जिसकी वजह से बस मालिक टैक्स चुकता नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद अब कैबिनेट बैठक में उन्हें राहत दी गई है।

शिवराज सरकार ने 130 करोड़ के टैक्स में बस मालिकों को छूट दे दी है। इसके साथ ही इंदौर पीतमपुर निवेश क्षेत्र में किसानों से 500 हेक्टेयर भूमि लैंड पूलिंग स्कीम के तहत ली जाएगी ।जिसमें 20% राशि किसानों को नगद दी जाएगी इसके साथ ही 80% राशि के बराबर विकसित भूखंड दिए जाएंगे।

कैबिनेट बैठक की जानकारी गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दी है। इस बैठक में बताया गया कि भोपाल के आचरण औद्योगिक क्षेत्र में बहुत पाद कंपनियों को भूखंड दिए जाएंगे। महिलाओं को इस में प्राथमिकता मिलेगी इस कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, गोपाल भार्गव समेत कई मंत्री मौजूद रहे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment