रेलवे समाचार: एमपी में रेलवे ने शुरू किया पटरियों का मेंटेनेंस, कई ट्रेन कैंसिल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Railway

जबलपुर । बारिश बीतने के बाद अब रेलवे ने पटरियों के मेंटेनेंस का काम शुरू किया है। इसके चलते शुक्रवार से जबलपुर से सिंगरौली, कटनी, हावड़ा जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।

इन रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें आज से या तो निरस्त रहेंगी, या फिर उन्हें परिवर्तित रूट से चलाया जाएगा।

रेलवे ने बड़े स्तर पर पटरी सुधारने का काम शुरू किया है। कटनी से बीना और कटनी-सिंगरौली मार्ग पर यह काम 11 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस वजह कई ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।

इसके चलते जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी के साथ कटनी-बरगंवा पैसेंजर को रेलवे ने 17 नवंबर तक के लिए रद्द कर दिया है। वहीं 13 नवंबर तक जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया ओबरा डैम-सलई बनवा स्टेशन होकर हावड़ा ले जाया जाएगा।

रेलवे के मुताबिक ट्रेन 06623-24 कटनी- बरगवां मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के साथ ट्रेन 11651 जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 17 नवंबर तक रद किया गया है। वहीं सिंगरौली- जबलपुर इंटरसिटी 18 नवंबर तक रद रहेगी।

ट्रेन 11447-48 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस शक्ति पुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया ओबरा डैम-सलई बनवा स्टेशन होकर चलेगी। बीना-कटनी मेमू, इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस को 18 नवंबर तक और भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस को 17 नवंबर तक रद्द किया गया है।

इसी प्रकार से ट्रेन 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को आज और 13 व 16 नवंबर को कटनी-बीना की बजाय कटनी-सतना से चलाया जाएगा। वहीं ट्रेन 11466 जबलपुर-वैरावल एक्सप्रेस को आज और 14 व 18 नवंबर को जबलपुर-इटारसी से होकर चलाया जाएगा।

ट्रेन 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को 17 नवंबर तक कटनी-सतना-झांसी होकर चलाया जाएगा। ट्रेन 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को 16 और 17 नवंबर को कटनी-मुड़वारा बीना-महादेवखेड़ा होकर चलाया जाएगा।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment