MP E-Pravesh: कालेजों में आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, ऐसे करना होगा Registration

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

UP Board 12th Exam Cancelled

भोपाल: मध्य प्रदेश के अलग-अलग कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन (UG) के कोर्सों में एडमिशन 5 अगस्त से शुरू हो रहा है. इच्छुक और 12वीं पास स्टूडेंट्स यूजी कोर्सों में एडमिशन ऑनलाइन ले सकेंगे. इसके लिए उन्हें खुद रजिस्ट्रेशन करना होगा. छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप के जरिए भर सकेंगे. पहले एडमिशन प्रोसेस अच्छी तरह समझ ले जिसके बाद आपको अंत में MP E-Pravesh Registration Link मिल जायगी

कोरोना संकट के चलते इस बार छात्रों की एडमिशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. साथ ही उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए भी कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा. हालांकि अगर किसी छात्र का ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्स सत्यापन नहीं होता है, तो उसे सत्यापन केंद्र पर जाना होगा.

MP E-Pravesh आनलाइन प्रवेश के लिए इस प्रक्रिया से गुजरना होगा छात्रों को

पहले ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आनलाइन पंजीयन, पात्रता के अनुसार कालेज और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा। एमपीआनलाइन से दस्तावेजों का ई-सत्यापन नहीं होने की स्थिति में किसी भी नजदीकी सरकारी कालेज में जाकर सत्यापन कराना होगा। प्राप्तांक एवं श्रेणी के आधार पर कालेज एवं पाठ्यक्रम का आवंटन होगा। कालेज आवंटन के बाद आनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करते हुए प्रवेश हो जाएगा। शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के बाद मूल दस्तावेज अपने कालेज में छात्र जमा कर सकेंगे।

MP E-Pravesh के माध्यम से ऐसे चलेगा प्रवेश आवेदन का क्रम

कालेजों में प्रवेश के लिए पांच अगस्त से आनलाइन पंजीयन एवं विकल्प चुनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्नातक प्रथम वर्ष के लिए यह क्रम 20 अगस्त तक चलेगा। वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 13 से 28 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गई है। प्रथम चरण में सीट आवंटन स्नातक प्रथम वर्ष का 28 अगस्त और स्नातकोत्तर का चार सितंबर को होगा। स्नातक में प्रवेश शुल्क जमा करने 28 अगस्त से दो सितंबर और स्नातकोत्तर में चार से नौ सितंबर तक का समय रहेगा। कालेजों को प्रवेश की आनलाइन रिपोर्टिंग के लिए स्नातक में दो और स्नातकोत्तर में नौ सितंबर तक का समय दिया गया है।

MP E-Pravesh सीएलसी प्रथम चरण चार सितंबर से

आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण संपन्न होने के बाद कालेज लेवल काउंसिलिंग का चरण प्रारंभ होगा। स्नातक प्रथम वर्ष के लिए रिक्त सीट संख्या एवं कटआफ की जानकारी चार सितंबर को पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी, स्नातकोत्तर की जानकारी 11 सितंबर को जारी होगी। स्नातक के लिए छात्र आनलाइन पंजीयन एवं विकल्प चयन पांच से 13 सितंबर तक, स्नातकोत्तर के लिए 11 से 16 सितंबर तक की तिथि निर्धारित है। कालेज द्वारा सीएलसी चरण की सूची 16 एवं 19 सितंबर को जारी की जाएगी। छात्रों से प्रवेश शुल्क 16 से 24 सितंबर तक जमा कराए जा सकेंगे। यह शुल्क डिजिटल पेमेंट के तहत ही लिए जाएंगे।

MP E-Pravesh सीएलसी द्वितीय चरण 22 सितंबर से

सीएलसी का द्वितीय चरण 22 सितंबर से प्रारंभ होगा। आरक्षित वर्ग की सीटों पर प्रवेश पूर्ण नहीं होने की स्थिति में इन्हें अनारक्षित घोषित किया जाएगा। सीटों का यह ब्यौरा स्नातक के लिए 22 और स्नातकोत्तर के लिए 26 सितंबर को जारी होगा। छात्रों से प्रवेश शुल्क 22 से 30 सितंबर तक डिजिटल माध्यम से जमा कराया जाएगा।

MP E-Pravesh: Online Admission Registration For MP College

MP Epravesh Admission Registration Link: Click Here
MP Epravesh College Profile Management system: Click Here
MP Epravesh College and Course: Click Here
MP Epravesh Under Graduation (UG): Click Here
MP Epravesh Post Graduation (PG): Click Here

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment