भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 पदों पर भर्ती निकाली है।
आयु सीमा( age limit)
ट्रेनी इंजीनियर – 28 वर्ष।
प्रोजेक्ट इंजीनियर – 32 वर्ष। एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। आयु की गिनती 1 अगस्त 2022 से होगी।
योग्यता( qualification)
AICTE के मान्यता प्राप्त संस्थान से 4 साल का बीएससी इंजीनियरिंग या बीई या बीटेक। (इंजीनियरिंग विषय – इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन / कम्युनिकेशन/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग डिग्री में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
इन पदों पर भर्ती ( post fulfill)
प्रोजेक्ट इंजीनियर के ईसीई में 44, मैकेनिकल में 20, ईईई में 4 और सीएस में 02 पद हैं। जबकि ट्रेनी इंजीनियर में ईसीई में 54, मैकेनिकल में 20, ईईई में 04 और सीएस में 02 हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2022 है। ये भर्तियां कॉन्ट्रेक्ट पर होंगी।
सिलेक्शन प्रोसेस( selection process)
कैंडिडेट्स को रिटन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। यह 85 नंबर का होगा। फिर इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू( interview) को 15 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। रिटन एग्जाम और इंटरव्यू में न्यूनतम योग्यता अंक सामान्य / ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 35% है ।