Home » लाइफस्टाइल » Beauty Tips : Maha Navmi और Dussehra पर सबकी नजरें होंगी आप पर, बस इस तरह हों जाइये तैयार

Beauty Tips : Maha Navmi और Dussehra पर सबकी नजरें होंगी आप पर, बस इस तरह हों जाइये तैयार

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Shubham-Telecom-Seoni-Advt
Shubham Telecom Seoni Madhya Pradesh

नवमी और दशहरा नौ दिनों के पर्व के आखिरी और अहम दिन होते हैं। महानवमी की पूजा से लेकर कन्या पूजन, दुर्गा विसर्जन, गरबा नाइट्स और इसके बाद दशहरा का पर्व, इन सभी उत्सव में लोग शामिल होते हैं। ऐसे में सुंदर दिखने के लिए आप फैशनेबल कपड़ों से लेकर मैचिंग ज्वेलरी तक सब की तैयारी कर के रखते हैं लेकिन इन सब के बावजूद आप कभी कभी आकर्षक नहीं दिख पाते। वजह आपके कपड़े या एक्सेसरीज नहीं बल्कि मेकअप होता है।

मेकअप एक साधारण से आउटफिट में भी आपके लुक को निखार सकता है और वहीं मेकअप अच्छे से अच्छे परिधान कैरी करने के बाद भी आपके लुक को बिगाड़ सकता है। ऐसे में खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का रोल अहम होता है। अगर आप भी अपने आपको निखारना चाहते हैं और मेहफिल में सबसे प्यारे दिखने की चाह रखते हैं तो हम आपको इस महानवमी और दशहरा में खास दिखने के लिए कुछ आसान से मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं।


मेकअप करते समय ध्यान दें कि सबसे पहले चेहरे को अच्छे से वॉश कर लें। उसके बाद मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करें। प्राइमर को पूरे चेहरे पर अच्छे से अप्लाई कर लें। इससे आपकी ग्लोइंग स्किन नजर आएगी।


अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हों तो उन्हें भी मेकअप से छिपा सकती हैं। इसके लिए चेहरे पर कंसीलर लगाएं। आपका चेहरा बेदाग दिखेगा। ध्यान दें कि महिलाएं कभी कभी अधिक कंसीलर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आपको कंसीलर का अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। डार्क सर्कल पर एक से ज्यादा बार कंसीलर न लगाएं। आप चाहें तो लेयरिंग टेक्निक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें पहले थोड़ा कंसीलर लगाएं और उसे ब्लेंड करके सूखने दें फिर दोबारा कंसीलर लगाएं।


मेकअप करते समय अगर आप फाउंडेशन और फेस पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बचें। अगर फाउंडेशन लगाना जरूरी है तो गीले स्पंज का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। आप कंसीलर और फाउंडेशन को मिलाकर भी लगा सकती हैं। ध्यान दें कि फाउंडेशन के सही शेड का इस्तेमाल करें।


मेकअप में लिपस्टिक का भी खास महत्व होता है। इसलिए ऐसे लिपस्टिक शेड को चयन करें जो आप पर सूट करे। मेकअप कम रोशनी वाली जगहों पर न करें। आई मेकअप करते समय एक्सपेरिमेंट न करें। आई मेकअप अधिक न करें। अगर करना हो तो पहले से ही अपने चेहरे के अनुरूप आई मेकअप करके लुक को देख लें, ताकि बाद में आपका मेकअप आंखों के कारण खराब न लगे।

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook