SBI PO Recruitment 2020: SBI में PO के 2000 पदों पर हो रही भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं अप्लाई

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

sbi recruitment 2022

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) ने इस वर्ष प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO Recruitment) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया है। एसबीआई पीओ 2020 (SBI PO Recruitment 2020) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 14 नवंबर 2020 को जारी हो चूका है। एसबीआई पीओ एप्लीकेशन फॉर्म 2020 (SBI PO Application Foem 2020)  SBI की ऑफिसियल वेबसाइट  www.sbi.co.in से भर सकते हैं जिसकी डायरेक्ट लिंक आपको इस पोस्ट में भी दी गयी है. ऐसे उम्मीदवार जो भी एसबीआई में पीओ के पद (SBI PO Recruitment 2020) पर कार्य करना चाहते हैं वे अपना आवेदन 4 दिसंबर 2020 तक भर लें। आपको इस इस पोस्ट पर दी गयी लिंक्स के माध्यम से अपना एसबीआई पीओ 2020 (SBI PO Recruitment 2020) एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि महत्वपूर्ण चीजें प्राप्त कर सकते हैं। SBI PO 2020 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को रा पढ़ सकते हैं।

SBI PO Recruitment 2020

SBI PO Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसबीआई पीओ भर्ती 2020 के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर 4 दिसंबर 2020 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवदेन को प्रिंट करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर 2020 रहेगी।

इस भर्ती के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रारंभिक परीक्षा आयोजन 31 दिसंबर 2020, 2, 4 और 5 जनवरी 2021 को ऑनलाइन किया जाएगा। एसबीआई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। जो अभ्यर्थी एसबीआई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे वे 29 जनवरी 2021 को होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किया जाएगा।

एसबीआई पीओ पदों पर निकली भर्तियों जुड़ी डिटेल्स : SBI PO Vacancy Details

एसबीआई की तरफ से पीओ के कुल 2000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें 300 पद एससी, 150 पद एसटी, 540 पद ओबीसी, 200 पद ईडब्ल्यूएस और जनरल वर्ग के लिए 810 पद आरक्षित हैं. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 

एसबीआई एसओ के पदों पर आवेदन की योग्यता :Eligibility Criteria for SBI PO 2020

एसबीआई पीओ के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा इन पदों पर ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का एग्जाम पैटर्न: SBI PO Exam Pattern (Prelims)

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स की परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. एक सवाल एक नवंबर का होगा. यानि की प्रीलिम्स की परीक्षा 100 अंको के लिए आयोजित होगी. जिसके लिए 1 घंटे का समय निर्धारित रहेगा. प्रीलिम्स की परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रिजनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम पैटर्न से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 

एसबीआई पीओ भर्ती की चयन प्रक्रिया: SBI PO Selection Process

एसबीआई पीओ के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन चयन प्रीलिम्स, मेंस् और इंटरव्यू एग्जाम के बाद किया जाएगा.

एसबीआई पीओ के पदों पर ऐसे करें आवेदन :SBI PO post How to Apply

1- एसबीआई पीओ के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2- ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in जाने के बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- एसबीआई पीओ का फॉर्म भरना होगा.
4- फॉर्म भरने के बाद सबंधित दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करके फीस जमा करना होगा. 

एसबीआई पीओ योग्यता

  • किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए ।
  • ग्रेजुएशन फाइनल ईयर या फाइनल सेमेस्‍ट होनी चाहिए ।

वेतनमान

  • बेसिक सैलरी 27,620/-
  • सालाना पैकेज 8.20 लाख से 13.08 लाख के बीच रहेगा ।
आयु सीमा

1 अप्रैल 2020 के अनुसार 

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की न्‍यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।

एसबीआई पीओ एप्लीकेशन फॉर्म 2020

जो भी उम्मीदवार एसबीआई पीओ 2020 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको बता दें आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं और वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एसबीआई पीओ एप्लीकेशन फॉर्म 14 नवंबर 2020 को जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया करीब 20 दिनों तक चलती है तो इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2020 से पहले या अंतिम तिथि तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म जरूर भर दें। बता दें कि आपको एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए करियर के ऑप्शन पर जा कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इसके साथ ही साथ आप इस पेज पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म की लिंक से भी अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क और इंटीमेशन चार्ज देना होगा जो निम्न प्रकार है-

एसबीआई पीओ चयन प्रकिया 2020

एसबीआई पीओ के उम्मीदवारों को प्री एग्जाम और मेन एग्जाम देना होगा। उम्मीदवारों के लिए पहले प्री एग्जाम आयोजित किया जायेगा जो उम्मीदवार प्री एग्जाम में पास हो जायेंगे उनको मेन एग्जाम देना होगा । तो वहीं जो उम्मीदवार मेन और प्री एग्जाम में पास हो जायेंगे उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, जिसके बाद उम्मीदवारों का चयन होगा।

एसबीआई पीओ एग्जाम पैटर्न 2020

परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार है-

  • प्री एग्जाम (प्रारंभिक परीक्षा)
  • मेन एग्जाम (मुख्य परीक्षा)

प्री एग्जाम में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमें 100 अंकों के ऑब्जेकिटव प्रश्न पूछे जायेंगे । परीक्षा 1 घंटे के लिए निर्धारित की गई है ।  परीक्षा में 3 खंड (प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय के साथ) आयोजित किया गया है जो  निम्न प्रकार है-

  • इंग्लिश लैंग्वैज- 30
  • मात्रात्मक रूझान- 35
  • रीजनिंग एबिलिटी- 35

परीक्षा शहर

प्री एग्जाम की ट्रेनिंग निम्न केंद्रों पर आयोजित की जायेगी जो निम्न प्रकार है –

अगरतला, आगरा, अहमदाबाद, आइजवाल, अकोला, इलाहाबाद, आसनसोल, औरंगाबाद, बरेली, भुवनेश्वर, बरहामपुर (गंजम), भोपाल, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, देहरादून, डिब्रूगढ़, एर्नाकुलम, गंगटोक, गोरखपुर, गुलबर्गा, गुवाहाटी, हुबली, हैदराबाद, इंफाल, इंदौर, ईटानगर, जबलपुर, जयपुर, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मेरठ, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, पूर्णिया, पुणे, रायपुर, रांची, संबलपुर, सिलचर, सिलीगुड़ी, शिलांग, श्रीनगर, तोरा, तिरुपति, वडोदरा, वाराणसी, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा आदि जगहों पर होगी ।

मेन एग्जाम

मुख्य परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और वस्तुनिष्ठ टेस्ट होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ टेस्ट 200 होगा तो वहीं डिस्क्रिप्टिव टेस्ट 50 अंको का होगा । वस्तुनिष्ठ टेस्ट अवधि तीन घंटे होगी तो वहीं डिस्क्रिप्टिव टेस्ट की अवधि 30 मिनट आयोजित की जायेगी । वस्तुनिष्ठ टेस्ट निम्न आधार पर आयोजित किया जायेगा जो निम्न प्रकार है।

  • रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड में 45 अंकों के प्रश्न होंगे ।
  • डेटा विश्लेषण और व्याख्या 35 में अंकों के प्रश्न होंगे ।
  • सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता में 40 अंकों को प्रश्न होंगे ।
  • इंग्लिश लैंग्वैंज में 35 में अंकों के प्रश्न होंगे ।

एसबीआई पीओ रिजल्ट 2020

परीक्षा देने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। सभी टेस्ट का रिजल्ट अलग- अलग तिथियों पर जारी किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा जिसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा उम्मीदवार हमारे पेज पर दी गई डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट देख सकते हैं। प्री और मेन टेस्ट में जो उम्मीदवार पास हो जायेंगे उन उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्‍यू देना होगा उसके बाद उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा। जो उम्मीदवार पास होंगे वह एसबीआई में पीओ पद के लिए चुने जायेंगे।

महत्वपूर्ण सूचना

जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा देंगे उनको परीक्षा हॉल में आधार कार्ड पैन, फोटो पहचान प्रमाण लाना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड लेकर जाना होगा यदि उम्मीदवार लिखित परीक्षा के समय एडमिट कार्ड ले जाना भूल जाते हैं तो वह परीक्षा नहीं दे सकेंगे। इसलिए उम्मीदवार लिखित परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट जरुर निकाल लें।

आधिकारिक वेबसाइट – sbi.co.in

 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment