MP PATWARI BHARTI: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के लिए कभी आंदोलन तो कभी भर्ती रद्द करने की माँग के बीच भोपाल में आज एमपी सीएम मोहन यादव ने पटवारियों को नियुक्ति पत्र देकर चल रहे पटवारी भर्ती पुराण पर विराम लगा दिया है.
आज 5 मार्च 2024 को राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम के सीएम मोहन यादव ने पटवारियों को नियुक्ति पत्र दिए, जिनमे कुल 8617 पटवारियों को नियुक्ति पत्र मिले है।
तीन बड़े आंदोलन, 196 दिनों की जांच, 70 पेज की रिपोर्ट और 470 दिनों के बाद (MP Patwari Niyukti Patr) 8617 पटवारियों को नियुक्ति पत्र के साथ नौकरी मिल गई है।
जांच के नाम पर बेरोजगार रखना मंजूर नहीं : CM Mohan Yadav
आज भोपाल में इस कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने पटवारियों को संबोधित करते हुए एक बहुत ही बड़ी बात कह दी जिससे बेरोजगार युवाओं का सीएम मोहन यादव के साथ एक अलग सा कनेक्शन बनता दिखाई दे रहा है.
कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि आपका संघर्ष बड़ा था, आपका मुकाबला भी तगड़ा था। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र देकर एक नया विकास का रास्ता खोलने का प्रयास किया है। यदि परीक्षा दी है तो केवल जांच के नाम पर युवाओं को बेरोजगार रखना इस सरकार को बिल्कुल मंजूर नहीं है।
किसी भी धमकी से ये सरकार डरने वाली नहीं है। गलत हो गया तो सस्पेंड करेंगे, कार्रवाई करेंगे।