Vijay Diwas 2020: विजय दिवस 2020 पर इन बधाई संदेश के साथ दीजिये शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि | Vijay Diwas 2020 Wishes, Quotes, Poem, Images

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

vijay diwas 2020, कारगिल विजय दिवस 2020

Vijay Diwas 2020 : विजय दिवस 2020 पर इन बधाई संदेश के साथ दीजिये शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि | Vijay Diwas 2020 Wishes, Quotes, Poem, Images आज (16 दिसम्बर) विजय दिवस है इस दिन को बहुत ख़ास माना जाता है क्योंकि आज ही के दिन (16 दिसंबर 1971) को भारतीय वीर जवानों “भारतीय सेना”(Indian Army) ने पाकिस्तान (Pakistan) को युद्ध में परास्त किया था इस युद्ध में पाकिस्तान (Pakistan) के लगभग 93 हजार से ज्यादा सैनिकों ने भारतीय सेना (INDIAN ARMY) के सामने अपने आपको (आत्मसमर्पण) किया था | भारत पाकिस्तान के बीच हुए इस युद्ध ने पाकिस्तान के नक्शे को ही बदल कर रख दिया था आसान भाषा में समझे तो पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से अलग हुआ था और एक आजाद मुल्क बांग्लादेश का जन्म इसी समय हुआ था.

vijay diwas 16 दिसम्बर विजय दिवस को भारतीय सेना (INDIAN ARMY) बहुत ही खास और अनोखे तरीके से मनाती है भारतीय सेना के साथ साथ देश की आम जनता भी इस दिन का जश्न बहुत धूम शाम और शान से मानती है. वहीँ भारत की आम जनता एक-दूसरे को बधाई और शुभकामना संदेश भेजकर विजय दिवस को मनाते हैं | यदि आप भी इस दिन विजय दिवस के दिन विजय दिवस 2020 की शुभकामना देना चाहते हैं, तो ये हैं कुछ पंक्तियां जो वीरता और देशभक्ति के गुण से सराबोर हैं.

सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,
सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं.
-रामधारी दिनकर विजय दिवस की शुभकामनाएं

विजय दिवस की शुभकामनाएं

परंपरा पुरखों की हमने, जाग्रत की फिर से,
उठा शीश पर हमने रक्खा, हिम किरीट उज्जवल!
हम ऐसे आज़ाद, हमारा, झंडा है बादल!
-हरिवंश राय बच्चन, विजय दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : लंदन की अदालत में Vijay Mallya को करारा झटका, भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ थी अपील…

हिमाद्रि तुंग शृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती– स्वयं प्रभा समुज्ज्वला स्वतंत्रता पुकारती– ‘अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़- प्रतिज्ञ सोच लो, प्रशस्त पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो!’
-जयशंकर प्रसाद, विजय दिवस की शुभकामनाएं

है नमन उनको, कि जो यश-काय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं…
है नमन उनको, कि जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गए हैं…
है नमन उनको, कि जो यश-काय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं…
-कुमार विश्वास, विजय दिवस की शुभकामनाएं

Vijay Diwas 2020

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना, ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना, खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई, उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : बड़बोले इमरान की हेकड़ी, कहा- मुझे जानकारी दिए बिना कारगिल युद्ध लड़ते तो सेना प्रमुख को बर्खास्त कर देता

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो, जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन, मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विजय दिवस 2020

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे, मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
विजय दिवस की हार्दिक बधाई

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मुझे तन चाहिए न धन चाहिए, बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए, और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आज सलाम है उन वीरो को, जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ खुशनसीब होती है, बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है
हैप्पी विजय दिवस

भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये, दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
हैप्पी विजय दिवस

ना जुबान से, ना निगाहों से, ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,आपको विजय दिवस मुबारक
डायरेक्ट दिल से

हम अपने खून से लिखेंगे कहानी ऐ वतन मेरे, करे कुर्बान हंस कर ये जवानी ऐ वतन मेरे
दिली ख्वाइश नहीं कोई मगर ये इल्तजा बस है, हमारे हौसले पा जाये मानी ऐ वतन मेरे
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं, है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो, मौत के साए में जो जिए जाते हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
विजय दिवस की हार्दिक बधाई

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment