बजट सत्र का 11वां दिन आज, भाजपा ने राज्यसभा सांसदों को जारी किया व्हिप

By Khabar Satta

Updated on:

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है। सत्र के 11वें दिन भारतीय जनता पार्टी ने सरकार के फैसलों का समर्थन करने के लिए अपने राज्यसभा सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन-लाइन व्हिप जारी किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्य सभा में बीमा (संशोधन) विधेयक 2021 को पेश करेंगी।

Budget Session Updates

– भारतीय जनता पार्टी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में ‘महिलाओं और बच्चों के बीच कुपोषण के बढ़ते मामलों’ पर शून्यकाल नोटिस दिया है।

संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संबोधन के साथ शुरू हुआ था और 29 फरवरी को इसका समापन हुआ। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट को पेश किया था। बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से कोविड-19 के उपायों के साथ शुरू हुआ है।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment