सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के Tweet ने मचाई खलबली

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

subramanm swami

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही, बल्कि ये और भी उलझती चली जा रही है. अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने कहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है. बता दें कि सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

स्वामी ने गुरुवार को एक ट्वीट किया जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट कर बताया कि आखिर उन्हें क्यों लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है. ट्वीट में उन्होंने एक डॉक्यूमेंट शेयर किया है जिसमें उन्हेंने ऐसे बिंदुओं पर प्रकाश डाला है जो हत्या की ओर इशारा करते हैं. जैसे कि सुशांत के गले पर निशान का लोकेशन, इसमें कहा गया है कि सुशांत के गले पर मिले निशान आत्महत्या की तरफ इशारा नहीं करते. 

स्वामी ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया है उसमें सुशांत से जुड़े कुल 26 बिंदुओं पर बात की गई है. जिनमें से मात्र दो आत्महत्या की थ्योरी को सपोर्ट करते हैं इसके अलावा सभी 24 बिंदुओं का इशारा हत्या की थ्योरी की ओर है

इससे पहले बुधवार को सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा था कि मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से फोन पर बातचीत की है. मैंने पटना पुलिस की और प्राथमिकी और विस्तृत जांच के लिए खुली छ्रट दिए जाने की उनकी तारीफ की है. अब जबकि दो जांच (महाराष्ट्र और पटना पुलिस द्वारा) चल रही है तो मैं सीबीआई जांच के लिए पहल करूंगा. उन्होंने (नीतीश कुमार) ने कहा है कि उन्हें इसपर कोई आपत्ति नहीं है पर चाहते हैं कि सुशांत को इंसाफ मिले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो.

वहीं कांग्रेस बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने ट्वीट कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से बात की. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जांच होगी और दोषी को सजा मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘बिहार की जदयू-बीजेपी सरकार से कांग्रेस की प्रदेश इकाई की मांग है कि सुशांत सिंह राजपूत की याद में पटना में अस्पताल बनाया जाए.’

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment