Google Smart Card : गूगल कर रहा है स्मार्ट कार्ड लाने की तैयारी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Google Smart Card: Google is preparing to bring smart card Google Debit Card

Google Smart Card: Google is preparing to bring smart card : iPhone ने कुछ समय पहले ही अपना पहला क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च किया था जो सफल भी साबित हुआ. एप्पल के बाद अब Google भी पूरी दुनिया में अपना वर्चुअल और फिजिकल स्मार्ट डेबिट कार्ड (Google Debit Card) लॉन्च करने जा रहा है.

नई दिल्ली : Google अपना डेबिट कार्ड (Debit Card) लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. जिसके जरिए ग्राहकों को कई तरह के फीचर्स मिल सकते हैं. इसके साथ ही इस कार्ड की कई बैंकों के साथ टाइअप भी होगी. 

Debit Card की मदद से कर सकेंगे इन चीजों की खरीदारी

बता दें दुनियाभर में गूगल पे (Google Pay) की सफलता को देखते हुए ही कंपनी ने वर्चुअल और फिजिकल स्मार्ट डेबिट कार्ड लॉन्च करने का प्लान बनाया है. गूगल के इस डेबिट कार्ड की मदद से ग्राहक ऑनलाइन के अलावा रिटेल दुकानों से भी सामान खरीद सकेंगे. यह डेबिट कार्ड एक गूगल ऐप से कनेक्टेड होगा, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी खरीदारी को मॉनिटर, बैंक बैलेंस को पता करने या फिर खाते को लॉक कर सकेगा.

इन बैंकों के साथ गूगल की साझेदारी

जिन बैंकों के साथ गूगल इस कार्ड को लॉन्च करेगा, उनमें सिटीबैंक और स्टेनफोर्ड फेडरल क्रेडिट यूनियन तक शामिल हैं. इसके अलावा दुनिया के प्रमुख बैंकों के साथ गूगल इस डेबिट कार्ड के लिए साझेदारी करने की सोच रहा है. इस कार्ड की सबसे खास बात ये है कि इसका प्रयोग स्मार्टफोन पर भी किया जा सकेगा.

भारत में GooglePay किया जाता है जमकर यूज

भारत में गूगल पे (Google Pay) काफी लोकप्रिय है. फिलहाल यह ऐप भी खाताधारकों को अपना फिजिकल डेबिट कार्ड जोड़ने की सुविधा देता है, ताकि लोग डिजिटल पेमेंट में इसका इस्तेमाल कर सकें. गूगल पे कार्ड (Google Pay Card) की मदद से कंपनी को एक फिनटेक बनने में मदद मिलेगी. गूगल इस कार्ड से होने वाली खरीदारी पर या खाते पर लगने वाले शुल्क की जानकारी के लिए एक इंटरचेंज फीस लगा सकता है

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment