Delhi Unlock News: दिल्ली में अब खत्म होगा लॉकडाउन का दौर, जानें क्या-क्या खुलेगा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

India_Gate_Tourist_Place_in_Delhi_Photo

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) की दूसरी लहर अब देखते देखते धीरे धीरे कमजोर पड़ते दिखाई दे रही है, नए मामलों में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों में कमी देखी जा रही है.

राजधानी दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर अब 2.14 फीसदी पर पहुंच गई है, जिसके बाद अब लॉकडाउन का दौर खत्म कर अनलॉक की और बढ़ने की तैयारी है.

दिल्ली में 1 जून से होगा धीर धीरे अनलॉक

सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दर कम होने के बाद लॉकडाउन में 1 जून से छूट दी जाएगी, हालांकि इन सबमे यह बात भी सामने आई है कि अनलॉक लिमिटेड हो सकता है और आंशिक रूप से ही छूट दी जा सकती है.

आगामी 1 जून से दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन से जुड़ी दुकानों, हार्डवेयर शॉप, मेंटेनेन्स और रिपेयर से जुड़ी दुकानों को खुलने की इजाजत मिल सकती है. वहीं मॉल, स्पा, जिम के खुलने पर अभी सहमति नहीं बन पाई है.

Delhi Covid Active Case: दिल्ली में 21739 एक्टिव मरीज मौजूद

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार (25 मई) को देश की राजधानी में 24 घंटे में कोविड-19 से 1568 लोग संक्रमित हुए, हालाँकि इसी बीच 156 लोगों की जान गई और 4251 मरीज रिकवर भी हुए. अब दिल्ली में कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों की बात करें तो 1374682 लोग ठीक हुए हैं और 23565 मरीजों की मौत हुई है. इस समय शहर में 21739 मरीजों का इलाज चल रहा है.

पिछले एक सप्ताह में लगातार कम हुए कोरोना केस

25 मई को Delhi में 1568 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जबकि 156 मरीजों की कोरोना से जान गई.
24 मई  को Delhiमें 1550 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 207 मरीजों की मौत हो गई थी.
23 मई को Delhi 1649 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और  189 कोरोना मरीजों की जान चली गई थी.
22 मई को Delhi 2260 नए मामले आए थे और 182 मरीजों की मौत हुई थी.
21 मई को Delhi 3009 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 252 मरीजों की मौत हुई थी. 
20 मई को Delhi 3846 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 235 मरीजों की मौत हो गई थी.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment