कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया, मां-बच्चा दोनों क्वारंटाइन

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Corona infected woman gives birth to child, mother-child quarantine both

इस महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि एक प्राइवेट लैब में हुए टेस्ट की रिपोर्ट से हुई.

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला की डिलीवरी 16 अप्रैल को नंदग्राम के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में हुई थी.

बता दें कि शनिवार को इस महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि एक प्राइवेट लैब में हुए टेस्ट की रिपोर्ट से हुई. जिसके बाद महिला को आइसोलेशन में रखा गया है. मां और बच्चे को एक साथ रखा गया है. कोरोना पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करने पर पता चला कि ये महिला गाजियाबाद के कैला भट्ठा इलाके की रहने वाली है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना का कहर जारी है. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हजार 378 हो गई है जबकि इस बीमारी ने अब तक 480 मरीजों की जान ने ली है. हालांकि सुकून की बात यह है कि 1992 लोग इस महामारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1640 हो गई है. यहां अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 51 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3205 हो गई है. यहां कोरोना से अब तक 194 लोगों की जानें जा चुकी हैं जबकि 300 लोग ठीक होकर घर गए हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment