Saturday, April 20, 2024
HomeदेशAirtel में निवेश करेगी Amazon !, 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश...

Airtel में निवेश करेगी Amazon !, 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश संभव

दिल्ली : हाल ही में Reliance Jio में कुछ कंपनियों ने निवेश किया है और अब इसके बाद Bharati Airtel में भी एक बड़े निवेश की तैयारी है। यह निवेश कोई और नहीं बल्कि जैफ बेजोस की कंपनी Amazon करने की तैयारी में है। कोरोना संकट गहराने के बीच देश के दूरसंचार क्षेत्र में बड़े विदेशी निवेश की संभावना बन रही है। ई-कॉमर्स सेक्टर की ग्लोबल कंपनी अमेजन भारती एयरटेल में कम से कम दो अरब डॉलर (करीब 15,000 करोड़ रुपए) का निवेश कर सकती है। मामले से जुड़े तीन सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। यहां गौर करने वाली बात है कि भारतीय बाजार को लेकर अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का रुख आक्रामक रहा है।

तीन में से दो सूत्रों ने बताया कि भारती और अमेजन की बीच बातचीज फिलहाल शुरुआती चरण में है और डील की शर्तें बदल सकती हैं। यह भी संभव है समझौता पूरा न हो। सभी सूत्रों ने पहचान जाहिर नहीं की, क्योंकि यह चर्चा गोपनीय है। कुल मिलाकर भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में विदेशी कंपनियों की दिलचस्पी बढ़ने के संकेत हैं। मसलन, अप्रैल में सबसे पहले फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में तकरीबन 44 हजार करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश किया था। उसके बाद से अब तक कंपनी में पांच निवेशकों ने कुल मिलाकर लगभग 78 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं

पिछले दिनों यह भी खबर आई थी गूगल वोडाफोन आइडिया में करीब दो अरब डॉलर का निवेश करेगी। हालांकि वोडाफोन ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उसके पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है। बहरहाल, रिलायंस जियो को लेकर ऐसी अटकलें हैं कि माइक्रोसॉफ्ट भी उसमें दो अरब डॉलर का निवेश कर सकती है। इस डील को लेकर बातचीत जारी है।

5% हिस्सेदारी पर बात

अमेजन के साथ यदि भारती एयरटेल की डील पक्की हो जाती है तो भारती एयरटेल में उसकी हिस्सेदारी पांच प्रतिशत के करीब होगी। भारतीय दूरसंचार बाजार में एयरटेल 30 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। इस हिसाब से यह देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है

कंपनियों का टिप्पणी से इनकार

भारती एयरटेल के साथ संभावित डील को लेकर अमेजन की एक प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी भविष्य की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती है। भारती एयरटेल की तरफ से भी ऐसी किसी बातचीत की पुष्टि नहीं की गई

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News